Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025CSK vs SRH shaik rasheed out over first delivery Kavya maran reaction viral

खुशी मिली इतनी...SRH को पहली ही गेंद पर मिली विकेट, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हैदराबाद को जल्दी सफलता मिल गई। ओपनिंग करने आए शेख राशिद पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पहली ही गेंद पर विकेट मिलने पर एसआरएच टीम की मालकिन काव्या मारन काफी ज्यादा खुश नजर आई।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
खुशी मिली इतनी...SRH को पहली ही गेंद पर मिली विकेट, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हैदराबाद को जल्दी सफलता मिल गई। ओपनिंग करने आए शेख राशिद पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पहली ही गेंद पर विकेट मिलने पर एसआरएच टीम की मालकिन काव्या मारन काफी ज्यादा खुश नजर आई। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमों की साख दांव पर लगी है। आईपीएल 2025 में चेन्नई और हैदराबाद दोनों की हालत खस्ता है। इस मैच से पहले तक हैदराबाद नौवें और चेन्नई दसवें नंबर पर थी।

शमी ने बनाया शिकार
सनराजइर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से पहला ओवर करने आए मोहम्मद शमी। शमी के सामने थे चेन्नई के युवा बल्लेबाज शेख राशिद। अभी तक शेख राशिद ने काफी इंटेंट के साथ बल्लेबाजी की थी। ऐसे में इस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स को राशिद से धाकड़ शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। मोहम्मद शमी ने पहली गेंद ऑफ स्टंप की दिशा में रखी। गेंद बाहर की तरफ निकल रही थी। राशिद ने बल्ला लगाया और गेंद पहली स्लिप में गई जहां पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के किसके, यह टीम टॉप पर; चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें:IPL 2025 : किसकी उम्मीद, किस टीम पर खतरा? प्लेऑफ का पूरा समीकरण

खुशी से झूम उठीं काव्या
जैसे ही राशिद आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन खुशी से झूम उठीं। देखते ही देखते उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। फैन्स ने काव्या मारन की तस्वीरों को अलग-अलग कैप्शंस के साथ खूब शेयर किया। बता दें कि चेन्नई की टूर्नामेंट में हालत अच्छी नहीं है। इसके बाद टीम ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें शेख राशिद, आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस कुछ नाम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें