मुश्किलों से जूझ रही LSG को बड़ा झटका, कप्तान ऋषभ पंत समेत पूरी प्लेइंग इलेवन पर जुर्माना; यह है गुनाह
Rishabh Pant Fine: आईपीएल 2025 में मुश्किलों से जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके कप्तान ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। कप्तान पंत समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है।

Rishabh Pant Fine: आईपीएल 2025 में मुश्किलों से जूझ रही लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके कप्तान ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है। एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम की 54 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा इंपैक्ट प्लेयर समेत पूरी टीम के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया है।
पूरी प्लेइंग इलेवन पर ऐक्शन
आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहाकि चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित उनकी टीम का सत्र का दूसरा उल्लघंन था। ऐसे में पंत पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें कहा गया कि इंपैक्ट खिलाड़ी सहित अंतिम एकादश के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा।
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
आईपीएल में हमेशा की तरह धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस 10 मैच में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटन्स (आठ मैच में 12 अंक) से नीचे बनी हुई है। एलएसजी 10 अंक से छठे स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।