Operation Sindoor पर अंबाती रायुडू बोले- आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी...लोगों ने लगा दी क्लास
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मिसाइल अटैक पर अंबाती रायुडू ने कहा है कि आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी हो जाएगी। लोगों को ये बात रायुडू की पसंद नहीं आई और उन्होंने रायुडू लताड़ना शुरू कर दिया है।
भारत ने पहलगाम हमले मे जान गंवाने वाले 26 लोगों का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद 8 मई की रात को पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए सीमा से सटे भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू का एक पोस्ट देखने को मिला, जिसमें उन्होंने लिखा कि आंख के बदले आंख लेना पूरी दुनिया को अंधा कर देगी...रायुडू की ये बात फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने रायुडू को लताड़ना शुरू कर दिया।
हालांकि, अंबाती रायुडू ने इस डैमेज को कंट्रोल करने की भी कोशिश की। आंख के बदले आंख वाले पोस्ट के करीब एक घंटे के बाद उनका एक और एक्स पोस्ट देखने को मिला, जिसमें उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर, पंजाब और सीमा से सटे भारत के अन्य हिस्सों में शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना। प्रभावित सभी लोगों के लिए शक्ति, सुरक्षा और शीघ्र समाधान की आशा। जय हिंद!"
इसके एक घंटे बाद फिर से उन्होंने पोस्ट किया और फिर से आंख के बदले आंख वाले बयान पर सफाई देने की कोशिश की और लिखा, "आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है। आइए याद रखें — यह कमजोरी का आह्वान नहीं है, बल्कि समझदारी की याद दिलाता है। न्याय को दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन मानवता की दृष्टि कभी नहीं खोनी चाहिए। हम अपने देश से बेइंतहा प्यार कर सकते हैं और फिर भी अपने दिलों में करुणा रख सकते हैं। देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकते हैं।"
अंबाती रायुडू ने सफेद कबूतर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन फैंस ने तब तक उनके तीतर उड़ा दिए थे। एक यूजर ने लिखा, "कोहली ने तेरे साथ सही किया था जो विजय शंकर को (वर्ल्ड कप में) ले गया था" एक और यूजर ने जवाब दिया, "कुछ तो शर्म करो, सीएसके के प्रशंसक भी तुम्हारा बचाव नहीं करेंगे।"
एक और शख्स ने रायुडू की धुलाई करते हुए लिखा, "ये प्रवचन लिखकर क्या दिखाना चाहता है तू ज्यादा स्मार्ट है? तो क्या किया जाए? कोई भी आए और हमारे लोगों को मारकर चला जाए? तुम लोग देश की सुविधाओं का पूरा प्रिविलेज उठाओगे और समय आने पर देश के पक्ष में लिखने से तुम्हारा हाथ कांपते हैं।"
एक्स पर ही एक और यूजर ने लिखा, "अगर आपको लगता है कि वे 26 परिवार हमारे अपने हैं, तो आप ऐसा नहीं कहेंगे। हम पिछले 70 सालों से निर्दोष जवानों और अधिकारियों को खो रहे हैं। इसलिए उपदेश देना बंद करें।"
बता दें कि भारत ने जिन 9 स्थानों पर मिसाइल अटैक किया था, वो आतंकियों के अड्डे थे, लेकिन पाकिस्तान में जवाबी हमले में भारत के नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की है। 8 मई की रात को भी पाकिस्तान की ओर से शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।