Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Mega auction yuzvendra chahal reaction on getting 18 cr from PBKS

सोचा नहीं था इतने पैसे मिलेंगे, चहल ने बताई दिल की बात; X पर किया था टोटका

  • Yuzvendra Chahal IPL Auction Reaction: युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन चुके हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 08:08 PM
share Share

Yuzvendra Chahal IPL Auction Reaction: युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन चुके हैं। पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया। आईपीएल ऑक्शन में मिली तगड़ी रकम को लेकर चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चहल ने कहाकि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उन पर इतनी तगड़ी बोली लगेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहाकि वह यह कीमत डिजर्व करते हैं। जियो सिनेमा से बात करते हुए चहल ने कहाकि उन्हें लग रहा था कि उन्हें 12-13 करोड़ रुपए तक मिल जाएंगे। लेकिन अब इतने पैसे मिले हैं तो अच्छा लग रहा है। यह एक स्पेशल मोमेंट है। चहल ने यह भी कहाकि उनके बहुत सारे दोस्तों को लग रहा था कि वह पंजाब की टीम में लिए जाएंगे। आखिर यह सही हो गया। इससे पहले चहल ने एक्स पर टोटका भी किया था।

चहल ने कहाकि वह अपने घर पर हैं और ऑक्शन को लेकर थोड़ी एंग्जाइटी तो थी। अब एक नई टीम में जा रहा हूं। अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल में करता आ रहा हूं, वही करता रहूंगा। पंजाब की टीम में बांडिंग को लेकर भी चहल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहाकि श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ उनकी बांडिंग अच्छी है। इसके अलावा पहली बार रिकी पोंटिंग के साथ काम करने का मौका मिलेगा। 

चहल ने कहाकि चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के बाद बड़े स्टेडियम में खेलने का डर निकल गया है। उन्होंने कहाकि मैं अश्विन के साथ तीन साल खेला हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह एक लीजेंड हैं। आपको दूसरे छोर से एक स्पिनर का सपोर्ट चाहिए होता है। क्रिकेट आखिर में एक टीम गेम है और यहां चीजें पार्टनरशिप में होती हैं। ऐसे में दूसरा स्पिनर आपकी मदद करता है। 

जब चहल से पूछा गया कि इतने पैसों के साथ वह क्या करेंगे। नई गाड़ी खरीदेंगे या फिर पेंटहाउस? इसके जवाब में चहल ने कहाकि गाड़ी और घर तो पहले से ही है। इसलिए अब इन चीजों का शौक नहीं है। स्पिन गेंदबाज ने कहाकि आजकल इंपैक्ट प्लेयर आने के बाद बाउंड्री मैटर करती है। चहल ने कहाकि पहले टीम का सेंटर जयपुर था, अब चंडीगढ़ रहेगा। मैं तो घर के और पास ही आ गया।

भारतीय खिलाड़ियों के महंगे बिकने पर चहल ने कहाकि सभी यह कीमत डिजर्व करते हैं। उन्होंने कहाकि कई बार टीमों के पर्स में पैसे नहीं होते हैं। हालांकि उन्हें मेन ऑक्शन में पूरी टीम बनाने पर ध्यान देना चाहिए। भारतीय स्पिनर ने कहाकि मेरे लिए अगले दो महीने काफी अहम होंगे। इस दौरान मैं अपने खेल को बेहतर करने पर ध्यान दूंगा। चाहे आप जूनियर हों या सीनियर आपको बहुत कुछ सीखना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें