Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Mega Auction Which team bought how many players and who has how much money left know everything in one click

IPL Mega Auction: किस टीम ने खरीदे कितने खिलाड़ी और किसके पास बची है कितनी रकम, सब जानें एक क्लिक में

  • IPL Mega Auction 2025 के सीजन के लिए आयोजित हो चुका है। सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ी चुन लिए हैं। हालांकि, अभी भी सभी टीमों के पास कुछ ना कुछ रकम बाकी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

IPL 2025 Mega Auction दो दिन तक जेद्दाह में चला। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़़ियों की मंडी लगी और करीब 200 खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई। आईपीएल की 10 टीमों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि, अभी भी कई टीमें ऐसी हैं, जिनके पास मैक्सिमम खिलाड़ी नहीं हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सिर्फ तीन ही टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 25-25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड है। हालांकि, सभी 10 टीमों के पास 18 या इससे ज्यादा खिलाड़ी हैं। हर एक टीम का स्क्वॉड कम से कम 18 खिलाड़ियों का होना चाहिए। इस सीमा को सभी टीमों ने पार किया है, लेकिन अभी भी सभी टीमों के पास लाखों रुपये बाकी हैं।

दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने ही 25-25 खिलाड़ियों का दल तैयार किया है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 खिलाड़ियों की टीम तैयार की है। इसके अलावा 23-23 खिलाड़ियों की स्क्वॉड मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने बनाई है। वहीं, 22 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने चुना है। 21 खिलाड़ियों का दल तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाया है। 20-20 खिलाड़ियों वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने इस ऑक्शन के बाद बनाई है।

ये भी पढ़ें:IPL Auction में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ पर बरसे कैफ, बोले- दिल्ली ने उनको बहुत…

IPL Mega Auction के बाद खिलाड़ियों का दल

25-25 खिलाड़ी - चेन्नई, गुजरात और पंजाब

24 खिलाड़ी - लखनऊ

23-23 खिलाड़ी - मुंबई और दिल्ली

22 खिलाड़ी - बेंगलुरु

21 खिलाड़ी - कोलकाता, हैदराबाद और राजस्थान

बता दें कि ऑक्शन खत्म होने के बाद अभी भी सभी टीमों के पास कुछ ना कुछ रकम पर्स में बाकी है। सबसे बड़ा पर्स मेगा ऑक्शन के बाद आरसीबी का है। 22 खिलाड़ी खरीदने वाली आरसीबी के पास 75 लाख रुपये बाकी हैं। 25 खिलाड़ी खरीदने के बावजूद पंजाब के पास 35 लाख का पर्स बचा है। 30 लाख की रकम 20 खिलाड़ी खरीदने वाली राजस्थान के पास है। वहीं, 20-20 लाख का पर्स दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के पास बचा है। 15 लाख गुजरात टाइटन्स, जबकि 10 लाख लखनऊ के पास हैं। केकेआर और सीएसके के पर्स में सिर्फ 5-5 लाख रुपये ही बाकी हैं।

ये भी पढ़ें:आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिके यह खिलाड़ी, क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट

IPL Mega Auction के बाद पर्स बाकी

75 लाख रुपये - आरसीबी

35 लाख रुपये - पीबीकेएस

30 लाख रुपये - राजस्थान

20-20 लाख रुपये - डीसी, एमआई और एसआरएच

15 लाख रुपये - जीटी

10 लाख रुपये - एलएसजी

5-5 लाख रुपये - केकेआर और सीएसके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें