Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL mega auction 2025 prediction rishabh pant shreyas iyer might touch 25 cr big in upcoming auction

IPL मेगा ऑक्शनः ऋषभ पंत समेत ये पांच नाम मचाएंगे तबाही, 25 करोड़ का आंकड़ा क्या होगा पार?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बनेगा? इस पर आईपीएल फैन्स की नजर टिकी हुई है। ऋषभ पंत इस बार मेगा ऑक्शन में बिडिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते नजर आ सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है, जिसका आयोजन सउदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को किया जाना है। आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रिटेन्स खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है, ऑक्शन में उतरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है और अब इंतजार बस इस बात का है कि इस बार के ऑक्शन में रिलीज हुआ खिलाड़ी किस टीम में जाता है और कौन सी फ्रेंचाइजी टीम किस खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करती है। आईपीएल ऑक्शन के जब रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट फ्रेंचाइजी टीमों ने जारी की तो कुछ ऐसे नाम रिलीज किए गए, जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल था, जैसे आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, क्योंकि उनका नाम रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था। हालांकि बाद में केकेआर ने क्लियर किया कि अय्यर खुद रिटेन नहीं होना चाहते थे। ऐसे ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया, जो काफी चौंकाने वाला था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन कई मायनों में खास होने वाला है, ऐसा माना जा रहा है इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा। आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में मिचेल स्टार्क को खरीदा था, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। अब इस बार उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ियों की बोली 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है। एक नजर डालते हैं कि किस टीम ने किसे रिटेन किया है और उनके पास पर्स में कितना पैसा बचा है-

चेन्नई सुपरकिंग्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 55 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 73 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटन्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- राशिद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 69 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 51 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायन्ट्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 69 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस

रिटेन्ड प्लेयर्स- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.3 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 45 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 110.5 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स

रिटेन्ड प्लेयर्स- संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 41 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रिटेन्ड प्लेयर्स- विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 83 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेन्ड प्लेयर्स- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नितीश रेड्डी (6 करोड़ रुपये)

पर्स में बचे हैं कितने रुपये- 45 करोड़ रुपये

इस तरह से पंजाब किंग्स और आरसीबी के पास पर्स में काफी ज्यादा पैसे हैं और वह ऑक्शन में कुछ बड़ी बोलियां अफोर्ड करने की स्थिति में होंगे। चलिए एक नजर डालते हैं, उन खिलाड़ियों पर जो 25 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू सकते हैं-

1- इस लिस्ट में सबसे पहले ऋषभ पंत का ही नाम आता है। पंत का आईपीएल रिकॉर्ड और उनके आक्रामक खेलने के अंदाज के अलावा एक और क्वालिटी है, जो उन्हें खास बनाती है, वह है उनकी लीडरशिप स्किल्स, ऐसे में पंत 25 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले सबसे प्रबल दावेदार नजर आते हैं।

2- श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं, मिडिल ऑर्डर का यह बैटर भी अपनी लीडरशिप स्किल्स से प्रभावित कर चुका है। इसके अलावा 2024 आईपीएल खिताब अपनी अगुवाई में जिताकर इन्होंने अपना बायोडेटा और भी स्ट्रॉन्ग कर लिया है। अय्यर भी 25 करोड़ का आंकड़ा छूने की काबिलियत रखते हैं।

3- इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया है। बटलर टॉप ऑर्डर में अटैकिंग बैटिंग करते हैं और आईपीएल में उनका रिकॉर्ड भी दमदार है, ऐसे में उन पर भी कई फ्रेंचाइजी टीमें नजर गड़ाकर बैठी होंगी। बटलर भी 25 करोड़ आंकड़ा छू सकते हैं।

4- केएल राहुल का स्ट्राइक रेट चिंता का कारण हो सकता है, लेकिन जिस कंसिस्टेंसी के साथ उन्होंने आईपीएल में रन बनाए हैं, वह उनके लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है, इसके अलावा उनकी लीडरशिप में दो बार लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। तो ऐसे में उन पर भी तगड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा रही है।

5- मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया, और उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है। भले ही शमी की इंजरी परेशानी का सबब हो, लेकिन उनकी स्किल्स को देखते हुए ऐसा लगता है कि उन पर भी बोली दमदार लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें