RCB में बवाल की पूरी तैयारी? एक-दूसरे को कैसे बर्दाश्त करेंगे ये स्टार प्लेयर्स
- ऐसी ही एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। असल में आरसीबी की टीम में इस बार क्रुणाल पांड्या और स्वप्निल सिंह दोनों शामिल हैं।
आईपीएल मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं। अब मैदान में मुकाबले के लिए इंतजार रहेगा। लेकिन कुछ टीमों का समीकरण ऐसा बना है, जिसमें कुछ मतभेद की झलक अभी से मिलने लगी है। ऐसी ही एक टीम है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। असल में आरसीबी की टीम में इस बार क्रुणाल पांड्या और स्वप्निल सिंह दोनों शामिल हैं। यह दोनों बड़ौदा की तरफ से खेलते हैं और स्वप्निल ने पिछले साल क्रुणाल पांड्या के खराब व्यवहार की शिकायत की थी। अब जबकि इस साल दोनों एक ही टीम में मौजूद होंगे तो उनके बीच कैसी कैमिस्ट्री बनेगी यह देखने वाली बात होगी।
क्या है मामला
पिछले सीजन में स्वप्निल सिंह का एक वीडियो आया था। इसमें उन्होंने अपने संघर्ष और फिर आरसीबी में उभार के सफर को बयां किया था। इसी वीडियो में उन्होंने बड़ौदा के अपने कप्तान के साथ का अनुभव बताया था। स्वप्निल सिंह ने बताया कि मैं अपने बड़ौदा के कप्तान से मिला तो उन्होंने मुझसे कहाकि आपकी टीम में जगह नहीं बनती। उन्होंने मेरी जगह उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को टीम में लेने की बात कही थी। हालांकि स्वप्निल ने खुद क्रुणाल का नाम नहीं लिया था। लेकिन किसी के लिए भी यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था, क्योंकि वीडियो में जिस समय की बात स्वप्निल कर रहे हैं, तब क्रुणाल ही बड़ौदा के कप्तान थे।
कैसे बनेगा बैलेंस
स्वप्निल सिंह पिछले सीजन में आरसीबी के लिए काफी अहम रहे थे। उन्होंने बतौर गेंदबाज काफी अहम योगदान दिया था। स्वप्निल के इस प्रदर्शन ने उन्हें उस उम्र में एक अहम पहचान दिलाई जब आमतौर खिलाड़ी ढलान की तरफ होते हैं। नीलामी में जिस तरह से आरसीबी ने स्वप्निल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया है, उससे संकेत मिलते हैं कि वह टीम की योजना का हिस्सा हैं। वहीं, क्रुणाल पांड्या भी बतौर बैटिंग ऑलराउंडर काफी इंपैक्ट रखते हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्रुणाल और स्वप्निल के टीम में रहते हुए माहौल पर किसी तरह का असर न पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।