Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Auction 2025 MemesHilarious Reaction on swapping Rishabh Pant and KL Rahul RCB stinginess was targeted

IPL ऑक्शन पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़, पंत और राहुल की अदला-बदली के चर्चे; RCB की कंजूसी पर कसा तंज

  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन पर मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों ने ऋषभ पंत और केएल राहुल की अदला-बदली से लेकर आरसीबी की कंजूसी पर मीम्स शेयर किए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहा है। रविवार को ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके। प्लेयर्स की नीलामी और टीमों की रणनीति को लेकर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोगों ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल की अदला-बदली से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कंजूसी पर मीम्स शेयर किए हैं। पंत की तिजोरी भर गई है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। 27 वर्षीय पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

पंत एलसएजी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा थे। वह टीम के कप्तान रहे। पंत जहां लखनऊ चले गए तो वहीं राहुल दिल्ली की ओर से खेलेंगे। डीसी ने राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। एलएसजी ने राहुल को रिटेन नहीं किया था। उन्होंने तीन सीजन लखनऊ की कमान संभाली। पंत के बाद सबसे बड़ी बोली आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया। अय्यर के नेतृत्व में केकेआर ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती थी। अय्यर के लिए दिल्ली ने भी बोली लगाई थी। वह डीसी का हिस्सा रहे चुके हैं।

पहले दिन नीलामी खत्म के बाद आरसीबी के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बाकी हैं। आरसीबी के पास 30.65 करोड़ रुपये का पर्स बचा है। फ्रेंचाइजी 83 करोड़ रुपये लेकर नीलामी में उतरी थी। आरसीबी के 16 स्लॉट खाली हैं, जिसमें पांच विदेशी प्लेयर की जगह है। आरसीबी ने राहुल पर भी बोली लगाई थी लेकिन फिर हाथ पीछे खींच लिए। एक यूजर ने बेंगलुरु की ऑक्शन रणनीति पर तंज कसा, ''आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी खरीदने के लिए पैसे बचा रही है।'' बता दें कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।

ऑक्शन में पंत, श्रेयस के बाद सबसे ज्यादा पैसे वेंकटेश अय्यर को मिले। उन्हें केकेआर ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। केकेआर और आरसीबी में उनके लिए होड़ लगी थी। वहीं, आईपीएल दिग्गज डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और भारत के देवदत्त पडिक्कल को कोई खरीदार नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें