IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने वर्ल्ड चैंपियन को बनाया अपना बॉलिंग कोच, एक महीने के अंदर तीन बड़े निर्णय
- Munaf Patel joins DC as Bowling Coach: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। वह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने जा रहा है। सभी फ्रेंचाजी ऑक्शन और आगामी सीजन की तैयारी में जुटी हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने अहम फैसला लिया है। डीसी ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। फ्रेंजाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। मुनाफ साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेले
41 वर्षीय मुनाफ से पहले जेम्स होप्स डीसी के बॉलिंग कोच थे। मुनाफ ने तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने किया है। उन्होंने 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 35, 86 और 4 विकेट चटकाए। उन्हें आईपीएल का भी अनुभव है। वह राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 74 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 2017 में खेला था।
एक महीने के अंदर तीन बड़े निर्णय
दिल्ली कैपिटल्स ने एक महीने के अंदर सपोर्ट स्टाफ को लेकर तीन बड़े निर्णय लिए हैं। डीसी ने 17 अक्टूबर को पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमांग बदानी को हेड कोच जबकि वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक बनाया था। 47 वर्षीय बदानी को रिकी पोंटिंग की जगह कोच बनाया गया। भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेल चुके बदानी को विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है। भारत के लिए 16 वनडे खेलने वाले राव 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे।
ऋषभ पंत को नहीं किया रिटेन
डीसी ने मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस लिस्ट में ऑलराउंडर अक्षर पटेल, स्पिनर कुलदीप यादव, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड प्लेयर अभिषेक पोरेल का नाम है। डीसी ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया। पंत डीसी के कप्तान थे। पंत अब नीलामी में उतरेंगे और उनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। डीसी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।