IPL 2025: क्या श्रेयस अय्यर का KKR से टूटेगा नाता? रिंकू सिंह को लेकर पार्थिव पटेल ने कही बहुत बड़ी बात
- श्रेयस अय्यर के केकेआर से अलग होने की अटकलें लग रही हैं। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। रिटेंशन डेडलाइन 31 अक्टूबर है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। हालांकि, अय्यर के केकेआर से अलग होने की अटकलें लग रही हैं। अय्यर केकेआर के साथ रहेंगे या नाता टूटेगा, यह गुरुवार को क्लियर हो जाएगा। दरअसल, आईपीएल 2025 रिटेंशन डेडलाइन 31 अक्टूबर है। सभी 10 फ्रेंचाजियों को कल तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है। एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 प्लेयर रिटेन कर सकती है, जिसमें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी सामिल है। इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर बहुत बड़ी कही। उन्होंने कहा कि रिंकू रिटेन किए जाने के हकदार हैं।
पटेल ने जियो सिनेमा पर केकेआर की रिटेंशन रणनीति को लेकर कहा कि केकेआर को मुश्किल कठिन फैसले लेने पड़ेंगे। उनके लिए फिल साल्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह नॉकआउट मैचों में नहीं थे। रिंकू सिंह, हर्षित राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर हैं। पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी के साथ-साथ उनके पास एक बहुत मजबूत टीम है। यही कारण है कि वे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें- केएल राहुल की जगह कौन बनेगा LSG का कप्तान? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने बताया सबसे बड़े दावेदार का नाम
पूर्व विकेटकीपर ने केकेआर के संभावित ऑक्शन निर्णय पर कहा कि नीलामी के लिए फिल साल्ट या हर्षित राणा में से किसी एक को चुना जा सकता है। यह केकेआर के लिए एक कठिन निर्णय होगा। इसपर मीटिंग्स में लंबी चर्चा हो सकती है, क्योंकि आम सहमति तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। लेकिन इस तरह की ‘समस्या’ होना और मजबूत विकल्पों में से निर्णय लेना एक अच्छी चुनौती है। कोई भी विकल्प हो, केकेआर के पास एक मजबूत टीम होगी।”
वहीं, पटेल ने रिंकू सिंह को लेकर कहा कि 27 वर्षीय बल्लेबाज को रिटेंशन निर्णयों से काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी संदेह के रिंकू इसके हकदार हैं। वह तीन वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें शुरुआत में लगभग 70-75 लाख रुपये में जोड़ा गया था और अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना कौशल दिखाया है। वह दबाव को प्रभावी ढंग से संभालते हैं। उन्होंने टीम में बने रहने का स्पॉट अर्जित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।