Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 to begin on March 14 dates for next three seasons revealed

कब होगा IPL 2025 का आगाज? बीसीसीआई ने किया अगले तीन सीजन की तारीख का ऐलान

  • आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी जबकि खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। वहीं 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 10:23 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अगले तीन आईपीएल सीजन की तारीखें जारी कर दी हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी जबकि खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। वहीं 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार ईमेल के जरिए सभी फ्रेंचाइजियों को आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों की जानकारी दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यही फाइनल तारीख होगी और बीसीसीआई जल्द इसका अधिकारिक ऐलान करेगी।

ये भी पढ़ें:5-0 से जीतेगा AUS….बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दिग्गजों की भविष्यवाणी

इससे पहले फैंस को आईपीएल की तारीखों का सीजन शुरू होने के कुछ दिन पहले तक इंतजार करना पड़ता था, मगर इस बार बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए लगभग चार महीने पहले ही तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से इंटरनेशनल विंडो बनाने में आसानी होगी।

कई बार यह देखने को मिला है कि सीजन की शुरुआत में या प्लेऑफ के दौरान इंटरनेशनल सीरीज के चलते इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होते थे। अब जब तारीखों का ऐलान हो गया है तो इन देशों को बोर्ड्स को अपना-अपना शेड्यूल बनाने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:लाइव TV पर फूटा गावस्कर का गुस्सा, गंभीर-बुमराह को इस फैसले के लिए जमकर सुनाया

जोफ्रा आर्चर भी ऑक्शन में हुए शामिल

इस बीच, बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता की पुष्टि की है। आर्चर ने खुद को आईपीएल 2025 के अलावा अगले दो सीजन के लिए भी खुद को उपलब्ध करवाया जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल नीलामी की लिस्ट शॉर्टलिस्ट होने के बाद ऑक्शन में जगह मिली है।

बीसीसीआई ने उनका बेस प्राइज नहीं बताया है, मगर माना जा रहा है कि आर्चर 2 करोड़ के ब्रैकेट में ही होंगे। उनके अलावा अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के हार्दिक तमोर को भी ऑक्शन लिस्ट में जोड़ा गया है। अब ऑक्शन में कुल 574 की जगह 577 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें