IPL 2025: पैट कमिंस से 5 करोड़ रुपये ज्यादा वसूलेगा ये खिलाड़ी, SRH की रिटेंशन लिस्ट उड़ाएगी होश!
- आईपीएल 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पैट कमिंस से 5 करोड़ रुपये ज्यादा मिलने की संभावना है। कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान हैं।
आईपीएल 2025 रिटेंशन डेडलाइन 31 अक्टूबर है। सभी 10 फ्रेंचाजियों को गुरुवार शाम तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। एक टीम ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड प्लेयर को बरकरार रख सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की रिटेंशन लिस्ट होश उड़ा सकती है। एसआरएच पावर-हिटर हेनरिक क्लासेन को कप्तान पैट कमिंस से 5 करोड़ रुपये ज्यादा दे सकती है। हालांकि, कमिंस के एसआरएच का कप्तान बने रहने की संभावना है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, एसआरएच द्वारा पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की उम्मीद है। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्लासेन टॉप रिटेंशन चॉइस होंगे। उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज कमिंस को 18 करोड़ मिलेंगे। भारत के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा और कंगारू सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 14-14 करोड़ दिए जा सकते हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- आईपीएल रिटेंसन से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा, डेडलाइन में बाकी हैं अब कुछ ही घंटे
अभिषेक और हेड ने आईपीएल 2024 में तूफानी बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीता था। नीतीश ने भी छाप छोड़ी थी। एसआरएच ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन ट्रॉफी से चूक गई। आईपीएल की एक टीम का पर्स 120 करोड़ रुपये है, जिसमें से 79 करोड़ रिटेंशन में खर्च किए जा सकते हैं। एसआरएच के पांच कैप्ड प्लेयर को रिटेन करने की सूरत में 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एसआरएच नीलामी में एक अनकैप्ड प्लेयर के लिए राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।