Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Shubman Gill Agrees To Take Pay Cut to keep Gujarat Titans core intact GT Retention List

IPL 2025: शुभमन गिल ने GT के लिए दी ये बड़ी 'कुर्बानी', रिटेंशन में नुकसान झेलने के लिए राजी

  • शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए एक बड़ी 'कुर्बानी' दी है। वह रिटेंशन में नुकसान झेलने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने जीटी में मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए वेतन में कटौती स्वीकार कर ली है।

Md.Akram भाषाWed, 30 Oct 2024 09:00 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है और 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन (अपने साथ बरकरार रखना) किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे। गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की और वह तथा टीम प्रबंधन दोनों टीम के अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं। फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरूख खान को टीम रिटेन कर सकती है।

गिल ने इस वजह से स्वीकार की कटौती

अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखने का मौका होगा। गिल को भारतीय क्रिकेट ढांचे में भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जाता है। आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है, जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने।’’ टाइटंस ने 2022 सत्र से पहले गिल को आठ करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। गिल के बड़ी नीलामी से पहले कम वेतन लेने पर राजी होने के बाद राशिद फ्रेंचाइजी के सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी होंगे। उनके वेतन पैकेज को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें- केएल राहुल की जगह कौन बनेगा LSG का कप्तान? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने बताया सबसे बड़े दावेदार का नाम

एक टीम खर्च कर सकती है 120 करोड़

बड़ी नीलामी से पहले जारी आईपीएल रिटेंशन दिशानिर्देशों के अनुसार पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को 120 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई राशि में से 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, दूसरे को रिटेन करने पर 14 करोड़, तीसरे को रिटेन करने पर 11 करोड़ कटेंगे। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीम को प्रत्येक पर चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अगर कोई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो नीलामी में उसकी धनराशि में से 75 करोड़ रुपये कट जाएंगे। नीलामी के नवंबर के अंतिम हफ्ते में विदेश में होने की संभावना है। पिछले साल की नीलामी में मिले 100 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार टीम के पास खर्च करने के लिए 120 करोड़ रुपये होंगे। कोई भी टीम रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड के जरिए मौजूदा टीम में से छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख सकती है जो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें