Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Release Hardik Pandya and Retain this trio Ajay Jadeja Tells a Profitable deal to Mumbai Indians

हार्दिक पांड्या को करो रिलीज, ये तिकड़ी हो रिटेन...अजय जडेजा ने MI को बताया फायदे का सौदा

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को एक फायदा का सौदा बताया है। जडेजा ने सलाह दी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आरटीएम इस्तेमाल करना चाहिए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 06:19 PM
share Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) को एक फायदा का सौदा बताया है। जडेजा ने सलाह दी है कि एमआई को कप्तान हार्दिक पांड्या को रिलीज कर आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को बेझिझक रिटेन करना चाहिए। बता दें कि आरटीएम यानी राइट टू मैच नियम के तहत कोई टीम अपने उस खिलाड़ी को ऑक्शन में फिर से वापस ले सकती है, जिसे रिलीज कर दिया गया था। ऐसे में खिलाड़ी को पिछली कीमत से कम या ज्यादा रकम मिल सकती है।

बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल 2025 रिटेंशन और नीलामी नियमों की घोषणा की है। सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी, एक आरटीएम कार्ड भी शामिल है। दो खिलाड़ियों को 18-18 जबकि दो को 14-14 मिलेंगे और एक प्लेयर को 11 करोड़ करोड़। वहीं, एक अनकैप्ड प्लेयर के लिए रिटेन करने का खर्चा 4 करोड़ रुपये होगा। अगर एक टीम 6 प्लेयर रिटेन करेगी तो उसके 120 में से 79 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन में कैसे इस्तेमाल होगा RTM कार्ड और क्या है रिटेंशन स्लैब? जानिए हर सवाल का जवाब

जडेजा ने रविवार को जियो सिनेमा से कहा, ''मैं कहूंगा कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह निस्संदेह वे तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें एमआई द्वारा रिटेन किया जाएगा। अगर यह नीलामी में गए तो खरीदना असंभव है। मुझे लगता है कि एमआई हार्दिक पांड्या के लिए अपने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। हार्दिक जिस तरह के खिलाड़ी है, आप उन्हें ऑक्शन में भी नहीं खरीद सकते। लेकिन इस बात की संभावना है कि चोटिल होने की समस्या के कारण अन्य फ्रेंचाइजी हार्दिक को लेकर झिझकें।"

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में टिकेंगे या करेंगे किनारा, कौन होगा MI का नंबर-1 रिटेंशन? आकाश कह गए बड़ी बात

53 वर्षीय जडेजा का मानना है कि हार्दिक की तुलना में धाकड़ तेज गेंदबाज बुमराह अधिक मूल्यवान हैं। ऐसे में हार्दिक के लिए आरटीएम का इस्तेमाल एमआई के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जडेजा ने कहा, "अगर आपके पास आरटीएम है तो आप उसका लाभ उठा सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह खिलाड़ी की क्षमता या ताकत तय करता है। हालांकि, अगर आप बुमराह जैसे खिलाड़ी और उनके मूल्य और फिर मार्केट में हार्दिक को देखें तो यह एक मुश्किल काम होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें