हैरी ब्रूक ने क्यों दिया दिल्ली कैपिटल्स को धोखा? माइकल वॉन ने खोल दी पोल; BCCI के रूल पर क्या कहा
- माइकल वॉन का मानना है कि बीसीसीआई द्वारा हैरी ब्रूक को दो साल के लिए बैन करने का फैसला सही है। क्योंकि उन्होंने बिना वजह के आईपीएल से हटने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आईपीएल के 2025 सत्र से आखिरी समय में हटने के बाद दो सत्र के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ब्रूक ने इस सप्ताह की शुरुआत में लगातार दूसरे सत्र के लिए खुद का इस लीग के लिए अनुपलब्ध करार देते हुए अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगी थी। बीसीसीआई के इस नियम को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपनी सहमति जताई है। मोईन अली के बाद पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी रिएक्ट किया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हैरी ब्रूक को बैन करने के बीसीसीआई के फैसले को सही माना है। ब्रूक ने अपने इंग्लैंड करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल 2025 से बाहर होने का विकल्प चुना, जबकि 2024 में अपनी दादी की मृत्यु के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
माइकल वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ''मुझे लगता है कि वे सही हैं। आप खुद को आगे रखते हैं। नियम तो नियम होते हैं। उन्होंने पिछले साल के आईपीएल के अंत में उनकी घोषणा की थी। खुद को नीलामी में शामिल करें, हां कहें और फिर बिना किसी वजह के खुद को बाहर निकाल लें। वह चोटिल नहीं है, उसको बस ये है कि वह आईपीएल के लिए वहां नहीं जाना चाहता है। वह इंग्लैंड में ही रहेगा।''
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह शायद आगे चलकर इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बनने जा रहे हैं, इसलिए वह अपना पूरा ध्यान इंग्लैंड पर लगाना चाहते हैं, जिससे इंग्लैंड के सभी प्रशंसक खुश होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल को कुछ लाना होगा क्योंकि यह फ्रेंचाइजी को पटरी से उतार सकता है। मुझे नहीं लगता कि उनका रिप्लेसमेंट मिला है।''
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आईपीएल से जुड़े नियमों के अनुसार अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद अनफिट नहीं होने की स्थिति में इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो उस पर आईपीएल में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।