IPL मेगा ऑक्शन: मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़, 12 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले
आईपीएल 2025 के ऑक्शन के मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल 12 खिलाड़ी बिक गए। कोई भी ऐसा नहीं था, जो अनसोल्ड रहा। सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बने, जिनको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
IPL Mega Auction 2025 में सभी 12 मार्की प्लेयर बिक गए। किसी के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल हुआ तो किसी को मोटी रकम दूसरी फ्रेंचाइजी ने दे दी। आईपीएल 2024 के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के पास चले गए, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स के हो गए। वहीं, केएल राहुल जो पिछले सीजन एलएसजी के कप्तान थे, इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। इस सीजन अभी तक सबसे महंगे ऋषभ पंत हैं, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 180.5 करोड़ रुपये 12 खिलाड़ियों पर टीमों ने खर्च किए।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदा और वे इस सीजन के ही नहीं, बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। लिस्ट में तीसरा नाम अभी भी मिचेल स्टार्क का है, जिन्हें पिछले साल 24.75 करोड़ रुपये केकेआर से मिले थे। हालांकि, इस बार वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। उनको 11.75 करोड़ रुपये में डीसी ने खरीदा।
मार्की प्लेयर के सेट 1 में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने आरटीएम के जरिए 18 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर को भी पंजाब ने ही खरीदा था। गुजरात टाइटन्स ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। ऋषभ पंत लखनऊ गए, जबकि मिचेल स्टार्क दिल्ली के हो गए। कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में गुजरात ने खरीदा। मार्की प्लेयर सेट 2 में मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा। डेविड मिलर पर लखनऊ ने 7.50 करोड़ खर्च किए। युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा। मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ में गुजरात टाइटन्स ने खरीदा। लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ में आरसीबी के हुए। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में बिका।
आईपीएल 2025 के मार्की प्लेयर
अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ रुपये - पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर - 26.75 करोड़ रुपये - पंजाब किंग्स
जोस बटलर - 15.75 करोड़ रुपये - गुजरात टाइटन्स
ऋषभ पंत - 27 करोड़ रुपये - लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल स्टार्क - 11.75 करोड़ रुपये - दिल्ली कैपिटल्स
कगिसो रबाडा - 10.75 करोड़ रुपये - गुजरात टाइटन्स
मोहम्मद शमी - 10 करोड़ रुपये - सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड मिलर - 7.50 करोड़ रुपये - लखनऊ सुपर जायंट्स
युजवेंद्र चहल - 18 करोड़ रुपये - पंजाब किंग्स
मोहम्मद सिराज - 12.25 करोड़ रुपये - गुजरात टाइटन्स
लियाम लिविंगस्टोन - 8.75 करोड़ रुपये - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
केएल राहुल - 14 करोड़ रुपये - दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 में अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी
27 करोड़ - ऋषभ पंत
26.75 करोड़ - श्रेयस अय्यर
18 करोड़ - युजवेंद्र चहल
18 करोड़ - अर्शदीप सिंह
15.75 करोड़ - जोस बटलर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।