ये दोगुना करना मेरी जिम्मेदारी...जिसे समझा गया पंजाब किंग्स की 'गलती', उसने दिया भरोसे का 'डबल डोज’
- पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट में केवल केवल दो प्लेयर हैं, जिसमें एक शशांक सिंह हैं। शशांक को आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स की 'गलती' समझा गया था। हालांकि, अब शशांक ने अपनी टीम को ‘भरोसे का डोज’ दिया है।
पंजाब किंग्स (PBKS) ने अगले आईपीएल सत्र के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है और इनमें से एक शशांक सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह 2025 में शानदार खेल दिखाकर टीम के मालिकों को साबित कर देंगे कि उनका फैसला सही था। पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने एक बेहतरीन ‘फिनिशर’ के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए और टीम के शीर्ष रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। शशांक ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी हैं यानी भारत के लिए अभी तक उन्होंने नहीं खेला है। पंजाब ने रिटेंशन पर सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। शशांक को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।
'मेरा काम उन्हें सही साबित करना'
पंजाब किंग्स द्वारा टीम में खिलाड़ियों को बरकरार रखने की घोषणा के बाद शशांक ने कहा, ‘‘मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं। ’’ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) शशांक को उनके 20 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ में खरीदा था। लेकिन फिर दावा किया कि यह एक गलती थी।
जब शशांक ने दिखाई काबिलियत
बाद में टीम ने स्पष्ट किया कि भ्रम की स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि नीलामी सूची में इसी नाम का एक और खिलाड़ी था। छत्तीसगढ़ के इस क्रिकेटर ने फिर गुजरात टाइटंस के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर पेशेवर आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में हो। पंजाब किंग्स और प्रशंसकों ने जिस तरह मुझ पर भरोसा दिखाया है तो अपने प्रदर्शन को दोगुना अच्छा करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि हम चैंपियनशिप खिताब के लिए दौड़ में पहुंच सकें।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।