IPL 2025 Hardik Pandya takes Selfie with A Little Fan After MI vs KKR Match Mumbai Indians Shares Heart Touching Video हार्दिक पांड्या ने की नन्हें फैन की 'मुराद' पूरी, सीढ़ियों पर किया दिल जीतने वाला काम; देखें VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Hardik Pandya takes Selfie with A Little Fan After MI vs KKR Match Mumbai Indians Shares Heart Touching Video

हार्दिक पांड्या ने की नन्हें फैन की 'मुराद' पूरी, सीढ़ियों पर किया दिल जीतने वाला काम; देखें VIDEO

  • कप्तान हार्दिक पांड्या ने केकेआर के खिलाफ मैच के बाद एक नन्हें फैन की 'मुराद' पूरी की, जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है। मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से रौंदा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या ने की नन्हें फैन की 'मुराद' पूरी, सीढ़ियों पर किया दिल जीतने वाला काम; देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोला। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 117 रनों का लक्ष्य महज 12.5 ओवर में चेज कर लिया। मैच के बाद हार्दिक ने एक नन्हें फैन की 'मुराद' पूरी की, जिसका वीडियो एमआई ने मंगलवार शेयर किया। दरअसल, हार्दिक ने फैन की गुजारिश पर उसके साथ सेल्फी ली।

वीडियो में हार्दिक सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे हैं। हार्दिक को देखकर सभी फैंस का चेहरा खिल उठता है। तभी एक नन्हा फैन उनके साथ फोटो लेने की ख्वाहिर जाहिर करता है। हार्दिक रुककर उसका फोन लेते हैं और फिर खुद सेल्फी खींचते हैं। हार्दिक के इस अंदाज की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''हार्दिक जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।'' दूसरे ने कहा, ''हार्दिक ने दिल जीत लिया।'' अन्य ने लिखा, ''मुंबई का प्यार।''

ये भी पढ़ें:पांड्या के लिए ये है अगला 'गोल', बताया कितनी और ICC ट्रॉफियों पर है निशाना

एमआई ने हार्दिक का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''समय की सबसे अच्छी बात यह है कि यह बदलता है।'' बता दें कि आईपीएल 2024 में जब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था तो काफी फैंस खफा हो गए थे। हार्दिक को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया बल्कि मैदान में भी हूटिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, आईपीएल 2025 में हार्दिक को लेकर फैंस के जज्बात बदल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:पुथुर के बाद अश्विनी कुमार, MI को मिली यंग टैलेंट की खान, पांड्या बोले- गर्व है

डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार के ऐतिहासिक प्रदर्शन और रियान रिकेलटन (41 गेंद में नाबाद 62) की फिफ्टी के दम पर मुंबई ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को करारी शिकस्त दी। 23 वर्षीय अश्वनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिए। अश्वनी आईपीएल में पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |