गुजरात टाइटंस के कागिसो रबाडा को नशा करना पड़ा भारी, IPL 2025 से इस वजह से हुई छुट्टी
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा किया कि ‘मौज-मस्ती के लिए नशा’ करने में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था। रबाडा इस महीने के आखिर में 30 साल के हो जायेंगे। उन्होंने ‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए)’ के माध्यम से एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने माना कि प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं।
रबाडा ने इस बयान में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘‘ जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं और अपने पसंदीदा खेल में जल्द वापसी के लिए उत्सुक हूं ।’’ इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह जांच ‘प्रतियोगिता के दौरान (आईसी)’ हुई थी या ‘प्रतियोगिता से बाहर (ओओसी)’।