Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 former England Captain Michael Vaughan Predicts James Anderson To Play For CSK

वो ऐसी टीम है जो…CSK के लिए खेलेंगे जेम्स एंडरसन, पूर्व इंग्लिश कैप्टन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

  • पूर्व इंग्लिश कैप्टन माइकल वॉन ने जेम्स एंडरसन को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। वॉन ने कहा कि एंडरसन आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

Md.Akram भाषाMon, 11 Nov 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अगर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें ‘आश्चर्य नहीं होगा’। उन्होंने कहा कि यह पूर्व चैंपियन टीम ऐसे तेज गेंदबाज को पसंद करती है, जिनके पास स्विंग कराने की क्षमता है। एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस 42 साल के दिग्गज ने खुद को पहली बार आईपीएल की नीलामी में शामिल किया है।

वॉन ने ‘क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘आपने जेम्स एंडरसन का जिक्र किया, मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनें।’’ इस पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे। वॉन ने कहा, ‘‘चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है जो शुरुआती ओवरों में स्विंग करने की क्षमता वाले गेंदबाजों को पसंद करती है। उनकी टीम में हमेशा ही एक ऐसा गेंदबाज रहा है, चाहे वह शार्दुल ठाकुर हों या कोई और। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर जिमी एंडरसन चेन्नई की टीम में दिखे।’’

एंडरसन ने अपना पिछला टी20 मैच 10 साल पहले 2014 में खेला था। टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए वह कभी भी इस लीग का हिस्सा नहीं रहे हैं। वह आईपीएल की मेगा नीलामी में 1.25 करोड़ रुपये की आधार कीमत के साथ शामिल हुए हैं। एंडरसन से जब इस फैसले के बारे में पूछे गया था तो उन्होंने कहा कि वह इस खेल के बारे में अपनी समझ बढ़ाने के लिए इस नीलामी में शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के लिए दरवाजे...माही के IPL फ्यूचर पर CSK CEO कह गए बड़ी बात

एंडरसन ने पिछले सप्ताह ‘बीबीसी रेडियो पॉडकास्ट’ पर कहा था, ‘‘मेरे मानना है कि मेरे पास अब भी खेल को कुछ देने की क्षमता है। मैं अभी भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है, मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है।’’ आईपीएल की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा। इसकी नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें