Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 BCCI give Digvesh Rathi strict punishment for send off to Priyansh Arya during lsg vs pbks match

गावस्कर से डांट पड़ने के बाद अब BCCI ने दिग्वेश राठी को दी कड़ी सजा, भूल से भी नहीं करेंगे ऐसा सेलिब्रेशन

  • लखनऊ के दिग्वेश राठी पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट्स भी जोड़ा गया है। प्रियांश को आउट करने के बाद उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
गावस्कर से डांट पड़ने के बाद अब BCCI ने दिग्वेश राठी को दी कड़ी सजा, भूल से भी नहीं करेंगे ऐसा सेलिब्रेशन

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी का प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद जश्न मनाने का तरीका पसंद नहीं आया। उन्होंने इसके लिए कड़ी फटकार लगाई थी, इस बीच बीसीसीआई ने दिग्वेश को नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए कड़ी सजा दी है। बीसीसीआई ने दिग्वेश पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें लखनऊ में मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है।

पंजाब किंग्स की पारी के दौरान दिग्वेश ने प्रियांश को आउट करने के बाद उनके पास तक गए और उनके बगल में नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे। आईपीएल द्वारा मंगलवार देर रात जारी में बयान कहा गया, "लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है।''

ये भी पढ़ें:कप्तानी के इस रिकॉर्ड में धोनी से भी आगे निकले श्रेयस, गंभीर लिस्ट में टॉप पर

बयान में आगे लिखा, "दिग्वेश सिंह ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है और मैच रेफरी की सजा को मान लिया। आचार संहिता के स्तर 1 उल्लंघनों के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।"

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में प्रियांश आर्य (आठ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तार श्रेयस अय्यर ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी को संभाला। 11वें ओवर में दिग्वेश राठी ने प्रभसिमरन को आउटकर मैच का अपना दूसरा विकेट लिया। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (69) रनों की पारी खेली।

पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। इससे पहले निकोलस पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) के जानदार पारियों के बाद अब्दुल समद के फर्राटा प्रदर्शन की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें