श्रेयस अय्यर ने मेरा फोन नहीं उठाया...कौन बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान? हेड कोच पोंटिंग ने दिया बड़ा हिंट
- पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी की कप्तानी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उन्होंने श्रेयस अय्यर को आदर्श विकल्प करार दिया। पंजाब ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
पंजाब किंग्स (PBKS) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल मेगा नीलामी में 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदे गए श्रेयस अय्यर को 2025 सीजन में टीम की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बताया। अय्यर कुछ समय के लिए आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें पछाड़ दिया जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पोंटिंग ने नीलामी के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने उसके साथ दिल्ली कैपिटल्स में काम किया है। वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है।''
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में उसने खिताब जीता था। हमें ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो यह काम फिर कर सकता है अगर हम उसे कप्तान चुनते हैं।’’ पोंटिंग ने कहा, ''मुझे फिर उसके साथ काम करने की खुशी है। उसने कल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 57 गेंद में नाबाद 130 रन बनाए। अगर आईपीएल में वह ऐसा प्रदर्शन कर पाता है तो हमें बहुत खुशी होगी।'' अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैंने अभी तक कप्तानी पर श्रेयस से बात नहीं की है। नीलामी से पहले उसे फोन किया था लेकिन उसने उठाया नहीं। वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है और उसके साथ फिर काम करके अच्छा लगेगा।’’ दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें- बेवकूफी कर दी...केएल राहुल को RCB ने क्यों नहीं खरीदा? पूर्व भारतीय क्रिकेटर नीलामी के दौरान आगबबूला
नीलामी में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी पंजाब ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ और मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ में खरीदा। चहल को आईपीएल मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। तीन साल पहले हुई मेगा नीलामी की तुलना में इस बार 30 करोड़ रुपये अधिक 120 करोड़ रूपये का पर्स था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।