Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Inzamam ul Haq calls for global boycott of IPL citing player exchange inequity

IPL का बायकॉट कर दो…पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने BCCI के खिलाफ उगली आग

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने खिलाड़ियों के एक्सचेंज में असमानता का हवाला देते हुए आईपीएल के वैश्विक बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई को अपने खिलाड़ी रिलीज करने चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
IPL का बायकॉट कर दो…पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने BCCI के खिलाफ उगली आग

क्रिकेट की सबसे ग्लैमरस और वित्तीय रूप से सबसे बेस्ट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल है। 2008 में इस लीग की शुरुआत हुई थी और इसके बाद से लगातार दुनिया के हर कोने से शीर्ष क्रिकेटर आईपीएल में खेलने के लिए आते हैं। दुनिया की अन्य कोई क्रिकेट लीग इतनी एक्साइटेड नहीं है, जितनी ये लीग है। हालांकि, पाकिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेटर इससे हमसे आलोचक रहे हैं, क्योंकि आईपीएल में उनके खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता और वे किसी भी तरह भारत से पैसे नहीं कमा पाते। इसके अलावा कुछ पूर्व क्रिकेटरों का ये भी मानना है कि आईपीएल की वजह से ही पाकिस्तान की क्रिकेट बर्बाद हुई है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दुनिया के अन्य देशों से इस लीग को बायकॉट करने की मांग की है।

इंजमाम ने खिलाड़ियों के एक्सचेंज के तरीकों में असंतुलन की आलोचना की और आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की प्रतिबद्धताओं का पुनर्मूल्यांकन करने का आह्वान किया। वे चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी भी अन्य लीगों में खेलें। इसके लिए विदेशी बोर्ड बीसीसीआई पर दबाव बनाएं। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के शो ‘चैंपियंस ट्रॉफी हंगामा’ में इंजमाम ने एक उल्लेखनीय विसंगति की ओर इशारा किया है। भारतीय खिलाड़ी किसी अन्य लीग में नहीं खेलते, लेकिन अन्य टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:सिडनी टेस्ट से हटना क्या रोहित का PR स्टंट था? मिश्रा बोले- ऐसे एक कप्तान का…

उन्होंने कहा, "हर देश का हर एक टॉप प्लेयर आईपीएल खेलने आता है, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी दूसरे देशों की किसी भी लीग में नहीं खेलता। अब से हर बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। अगर आप अपने प्लेयर्स को रिलीज नहीं करते किसी भी लीग में खेलने के लिए तो दूसरे बोर्ड को भी तो स्टांस लेना चाहिए ना?" बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शुरुआत में इस टूर्नामेंट में खेले थे, लेकिन भारत में बढ़ती पाकिस्तान परस्त आतंकवादी घटनाओं के कारण पाकिस्तान को पूरी तरह से बैन कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें