Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Intra Squad Match India vs India A Day 1 Report Virat Kohli Rishabh Pant out on short balls KL Rahul injured

Intra Squad Match Day-1 Report: शॉर्ट बॉल बनी पंत-विराट के लिए सिरदर्द, राहुल चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम 15 नवंबर से पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) मैदान पर इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है। इस मैच के पहले दिन क्या कुछ हुआ, चलिए जानते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 03:58 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पर्थ स्टेडियम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाना है, जिसकी तैयारी में टीम इंडिया जुटी हुई है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से करीब दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। 15 नवंबर से भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम पर इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना शुरू की है। इंट्रा स्क्वॉड मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडिया ए के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मैच के पहले दिन जहां केएल राहुल प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कोहनी में चोट लगा बैठे, वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कुछ ज्यादा सहज नजर नहीं आए। शॉर्ट गेंद पर सबसे सहज टीम इंडिया के सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल दिखे।

भारत के मेन बैटर्स ने पहले दिन दो पारियों में बैटिंग की। विराट कोहली पहली पारी में 15 रनों पर आउट हुए, लेकिन दूसरी पारी में वह बेहतर रिदम में नजर आए और 30 रन बनाए। वहीं पंत ने पहली पारी में 24 रन बनाए और दूसरी पारी में भी मुकेश कुमार ने उनको अपना शिकार बनाया। पंत ने दूसरी पारी में 19 रन बनाए। उन्होंने 43 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में नाबाद 58 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया वहीं नीतीश रेड्डी ने भी विराट कोहली को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया।

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज 0-3 से हारकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और सबकी निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई है। रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, वह निजी कारणों से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वैसे तो चार टेस्ट मैचों की होती थी, लेकिन इस बार यहां पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भी यह सीरीज बहुत अहम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें