Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमVikram Rathour on Virat Kohli and Rohit Sharma captaincy and team environment

विराट कोहली असली लीडर, रोहित शर्मा की कप्तानी… विक्रम राठौर ने खोल डाले कई राज

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल क्या रहा है। विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद किस तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आगे बढ़ी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 10:25 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर लंबे समय तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे। विक्रम राठौर, रवि शास्त्री से लेकर राहुल द्रविड़ के बतौर हेड कोच कार्यकाल तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच बने रहे। विराट कोहली के कप्तान रहने वाले दिनों में भी वो टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे और रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भी वो इस पद पर बने रहे। विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेहतर कप्तान कौन है, इस पर बहस हमेशा होती रहती है। विक्रम राठौर ने दोनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि किस तरह विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में पूरी टीम का माइंडसेट बदल डाला। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तीन सबसे खास बातें गिनाई हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही विक्रम राठौर का टीम इंडिया के बैटिंग कोच बने रहने का सफर भी खत्म हो गया। भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था।

विराट जैसा कोई नहीं

विराट कोहली की तारीफ करते हुए विक्रम राठौर ने तरुवर कोहली के पॉडकास्ट शो प कहा, ‘विराट कोहली असली लीडर हैं, टीम इंडिया में कभी ना हार मानने वाला एटिट्यूड लेकर वही आए। उन्होंने लोगों में वो माइंडसेट पैदा किया कि हम किसी भी परिस्थिति से वापसी करके मैच जीत सकते हैं और हमेशा टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए ही खेले।’ विराट की एक और बात के लिए विक्रम राठौर ने उनकी जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ने 2016 आईपीएल में 160 के स्ट्राइक रेट से, 40 से ज्यादा छक्के मारते हुए 980 रन बनाए थे, इसके तुरंत बाद वो वेस्टइंडीज दौरे पर गए और वहां टेस्ट में डबल सेंचुरी ठोकी, जहां उन्होंने एक भी शॉट हवा में नहीं मारा था। यह विराट कोहली की सबसे बड़ी खूबी है कि वो कोई भी कंडीशन को बहुत जल्दी एडाप्ट कर लेते हैं।’

क्यों रोहित हैं सबसे अलग

रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए विक्रम राठौर ने कहा कि वो कुछ भी भूल सकते हैं लेकिन अपना गेम प्लान हमेशा याद रखते हैं और उसमें उनके जैसा कोई नहीं है। इसके अलावा स्ट्रैटजी बनाने के मामले में और टीम को फ्रंट से लीड करने के मामले में विक्रम राठौर ने रोहित की जमकर तारीफ की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख