Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमSteve Smith is not thinking about retirement waiting for india vs australia test series

क्या डेविड वॉर्नर के बाद स्टीव स्मिथ भी सोच रहे हैं संन्यास के बारे में? बताया फ्यूचर प्लान

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं, इसके अलावा उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 07:49 AM
share Share

बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ स्टीव स्मिथ ने तीन साल की डील साइन कर ली है। ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बैटर अगर अगले तीन साल के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह देता है, तो वह बिग बैश लीग में खेलना जारी रखेगा। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बैटर रहे डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे। वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल की डील की है और यह पहला मौका होगा जब वॉर्नर पूरे बिग बैश लीग एडिशन में खेलते हुए नजर आएंगे। स्मिथ की बात करें तो वो बिग बैश लीग के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उसी बीच भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी होस्ट करनी है, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

स्टीव स्मिथ जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, पूरा बिग बैश लीग सीजन खेलना मुश्किल ही होगा। जब रिटायरमेंट को लेकर स्मिथ से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘अभी रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। मुझे अभी खेलने में बहुत मजा आ रहा है। मैं अभी काफी रिलैक्स्ड हूं और आने वाले समर सीजन का इंतजार कर रहा हूं। भारत के खिलाफ चुनौती काफी कड़ी मिलने वाली है। भारतीय टीम काफी अच्छी है, दो बेस्ट टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। मैं इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं।’

वॉर्नर के संन्यास के बाद से स्मिथ टेस्ट टीम में ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं, क्या आने वाले टेस्ट मैचों में भी ऐसा ही होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्मिथ ने कहा, ‘अभी तक जो बात हुई है, उसके मुताबिक हम इंग्लैंड जाएंगे… मैं वहां वनडे मैच खेलूंगा और उसके बाद फैसला लूंगा। बैटिंग ऑर्डर को लेकर पीछे भी बातें चल ही रही हैं, जैसा कि उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का मानना है कि वो मुझे नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं। बैटिंग ऑर्डर को लेकर देखना होगा क्या फैसला लिया जाता है, मुझे किसी भी नंबर पर बैटिंग करने से कोई ऐतराज नहीं है।’

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें