Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमMatthew Hayden makes bold Border Gavaskar Trophy prediction says Kohli Bumrah smith cummins form could dictate result

BGT को लेकर मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी, कहा- कोहली-बुमराह, स्मिथ-कमिंस की फॉर्म पर सीरीज का नतीजा होगा तय

  • मैथ्यू हेडन का मानना है कि कोहली-बुमराह और स्मिथ-कमिंस जैसे खिलाड़ियों का फॉर्म आगामी सीरीज का नतीजा तय करेगा। हेडन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीतेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतेगी। बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अगले सप्ताह पर्थ में शुरू होगी। दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। पिछले कुछ महीनों से पूर्व क्रिकेटर्स ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भविष्यवाणी की है, कुछ ने भारत का पलड़ा भारी बताया है तो अन्य का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार वापसी करेगा।

मैथ्यू हेडन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ''मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने भारत को पूरी तरह से बाहर नहीं किया है। उनका मानना है कि भारतीय कैंप में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी फॉर्म के दम पर सीरीज का नतीजा तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ''स्मिथ, विराट कोहली, पैट कमिंस की गेंदबाजी और कप्तानी का फॉर्म और जसप्रीत बुमराह का फॉर्म सीरीज का रिजल्ट तय करेगी।"

ये भी पढ़ें:बेटे के जन्म पर रोहित का आया रिएक्शन, एक तस्वीर में बयां किया हाल-ए-दिल

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2014-15 में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारत ने लगातार सीरीज में जीत हासिल की है। उन्होंने आगे कहा, ''डेविड वॉर्नर एक ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी जगह लेना बहुत मुश्किल था। उनकी जगह लेना बहुत मुश्किल है। मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि नाथन अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें