Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIndia bowling coach Morne Morkel gives update on Mohammed Shami comeback to India squad for Border Gavaskar Trophy

मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर टीम में क्या चल रही प्लानिंग, गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने खोले राज

  • गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने बुधवार को मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा हिट दिया है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय बाद मैच खेल रहे हैं, इसलिए मैनेजमेंट उन्हें कुछ और मौका देकर परख रहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 06:18 PM
share Share

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने बुधवार को कहा कि मोहम्मद शमी की वापसी शानदार रही है लेकिन कोच का मानना है कि शमी को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि वह लंबे समय बाद वापसी कर रहा है और टीम उसे बेहतर तैयारी के साथ वापसी का मौका दे रही है। टखने की चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने कहा, ''हम निश्चित रूप से मोहम्मद शमी पर निगाह लगाये रखेंगे। लेकिन हमें समझने की जरूरत है कि वह पूरे एक साल से खेल से दूर रहा है। हमें उसका और उसके शरीर का सम्मान करना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''हमारे लिए यह बहुत बड़ी चीज है कि वह वापसी कर चुका है। उसके लिए वापसी में पहले ही मैच में विकेट लेना बहुत शानदार चीज है। इसलिये हम उसे अच्छा सहयोग कैसे दे सकते हैं? हम उसे टीम में वापसी का सर्वश्रेष्ठ तरीका देने के लिए अच्छा मौका कैसे दे सकते हैं। इसके लिए हमें सयंम बरतना होगा और उनके शरीर को अनुकूल होने के लिए थोड़ा समय देना होगा।

ये भी पढ़ें:BGT में नीतीश रेड्डी के करियर को मिल सकती है नई उड़ान, कोच ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें