टॉप-4 में से तीन बैटर में स्पिनर के खिलाफ कॉन्फिडेंस की कमी, संजय मांजरेकर ने खोज निकाली हार की वजह
- पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों में से तीन में स्पिनर के खिलाफ आत्मविश्वास की कमी झलकती है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैच जीतकर टॉम लेथम के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जबिक भारतीय टीम ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। दोनों मैचों में भारत के बल्लेबाजों को प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूर्व क्रिकेटरों ने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की आलोचना की है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि टॉप आर्डर बल्लेबाजों में स्पिन के खिलाफ आत्मविश्वास की कमी है।
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 13 विकेट लेकर मेजबान को करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने 113 रनों से दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्हें लगा कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की पार्टनरशिप अच्छी जा रही थी लेकिन गिल को टर्निंग पिच पर खेलने पर दबाव महसूस होता है।
संजय मांजरेकर ने कहा, ''जब यशस्वी और शुभमन की पार्टनरशिप हो रही थी, मैंने सोचा की कुछ अलग होने वाला है। शुभमन गिल स्पिनर के खिलाफ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। आप बल्लेबाजों को जानते हैं। आप जानते हैं कि बल्लेबाज आसानी से अपने फुटवर्क पर काम कर सकते हैं, जब वह टर्निंग पिचों पर स्पिनरों को खेल रहे होते हैं तो वह वास्तव में दबाव में होते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''विराट कोहली ने एक बार फिर लेंथ को गलत पढ़ा। गेंद उनकी अपेक्षा से कहीं अधिक फुल थी और तेजी से उनके पास आई। रोहित शर्मा क्रीज पर आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखे। कई खिलाड़ी हैं, टॉप 4 में से 3 खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ आत्मविश्वास से भरे नहीं हैं। इस तरह की पिचों पर, आप देखते हैं कि पहले सेशन और आधे में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि अगर भारत ने अपने डिफेंस को थोड़ा और मजबूत किया होता, तो चीजें आसान हो सकती थीं। अगर भारत ने पहले बहुत अधिक विकेट नहीं खोए होते, तो ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के साथ यह खेल बहुत करीबी हो सकता था।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।