रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? कहा- मुझे नहीं पता जाऊंगा या नहीं
- रोहित शर्मा का निजी कारणों से इस महीने के अंत में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और भारतीय कप्तान ने रविवार को कहा कि वह इस मैच में खेलने की पूरी उम्मीद लगाए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। पर्थ में होने वाले टेस्ट में अपनी उपलब्धता के सवाल पर रोहित ने कहा कि वह उन्हें पता नहीं है कि वह यह मैच खेलेंगे या नहीं। पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने इन अफवाहों की पुष्टि की कि रोहित और उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं और इसी कारण से वह टेस्ट मैच से चूक सकते हैं।
भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को मिली 25 रन की हार के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन उम्मीद लगाए हूं।’’
अगर रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह सीरीज के पहले मैच में टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन उनके कवर के तौर पर खेल सकते हैं। भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और भी अहम हो जाएगी, क्योंकि दोनों टीमें फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की कोशिश में लगी हैं।
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसे पहली बार घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई।
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’’ उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला गंवाने को ‘आसानी से पचाया’ नहीं जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।