ऑस्ट्रेलिया में इंट्रा स्क्वॉड मैच क्यों नहीं खेलेगी भारतीय टीम, रोहित ने उदाहरण देकर समझाया
- रोहित शर्मा का मानना है कि इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने की बजाए टीम नेट पर अतिरिक्त समय बिताने पर अधिक सहज महसूस करती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ‘ए’ टीम के साथ तीन दिवसीय मैच रद्द करने के पीछे की वजह बताई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने बताया कि खिलाड़ियों को नेट पर अधिक से अधिक समय बिताने की जरूरत है, इसलिए टीम अभ्यास मैच के बजाय अतिरिक्त नेट अभ्यास पर खेलने जा रही है। भारतीय टीम 15 से 17 नवंबर के बीच पर्थ में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारत ए टीम से अभ्यास मैच खेलने वाली थी। भारत ए टीम फिलहाल अनधिकृत टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है।
रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे लगता है जब आप वो प्रैक्टिस मैच खेलते हैं, हम 19 सदस्यीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और सिर्फ तीन दिन हमे दिए गए हैं। मुझे नहीं पता कि हम सभी को तैयार करने के लिहाज से उन तीन दिनों में कितना काम निपटा पाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए, मुझे लगता है कि हमारा मानना है कि मैच सिमुलेशन के बजाय, जहां बल्लेबाज मैदान पर अधिक समय बिता सकते हैं, बीच में बैटिंग कर सकते हैं और फिर बॉलर ज्यादा से ज्यादा गेंद फेंक सकते हैं। इसलिए यह कुछ ऐसा है जिसे हम एक टीम के रूप में अभ्यास मैच खेलने की तुलना में करने में अधिक सहज महसूस करते हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''हम सभी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए ये बीच में कुछ समय बिताने की बात है। उदाहरण के लिए, अगर एक बल्लेबाज आउट होता है, तो उसे डगआउट में पूरे दिन बैठना होगा और और फिर बहुत ज्यादा बल्लेबाजी नहीं हो पाती।''
रोहित अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे की चुनौती पर ही ध्यान देना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इतने आगे के बारे में सोच सकते हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आगे नहीं सोचूंगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज हमारे लिए अब बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसके बाद क्या होगा, इसके बारे में सोचने के बजाय सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे। ’’
रोहित ने कहा, ‘‘हमारे कई खिलाड़ी पहले भी वहां खेल चुके हैं और कई खिलाड़ी पहले वहां नहीं खेले हैं, यही वजह है कि हम वहां थोड़ा पहले जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम परिस्थितियों के अभ्यस्त हो सकें।’’ ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछली दो श्रृंखला जीत चुका है और रोहित ने कहा कि उन्हें उन जीत से आत्मविश्वास हासिल करना होगा।
रोहित ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे हम काफी आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं। हमें अपने दिमाग में ऐसा ही सोचना होगा।’’ रोहित ने हाल में बल्लेबाजी करते समय बहुत आक्रामक और जोखिम भरा रवैया अपनाया है,और इसके परिणामस्वरूप वह जल्दी ही अपना विकेट गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने खेल पर फिर से गौर करूंगा और देखूंगा कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।