आईपीएल नीलामी के शेड्यूल से नाखुश हुए रिकी पोंटिंग, कहा- मेरे और लैंगर के लिए सबसे खराब स्थिति
- रिकी पोंटिंग आईपीएल नीलामी के शेड्यूल से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि अगर दोनों इवेंट की तारीखें अलग-अलग होती तो ये सबके लिए अच्छा होता। नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी और पर्थ टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा।
आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाली है। इसी दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट मैच के दौरान होने वाली नीलामी से नाखुश है। उन्होंने इसको सबसे खराब स्थिति करार दिया। ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटर आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं और नीलामी के कारण रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग कोच डेनियल विटोरी को हर हाल में आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनना पड़ रहा है।
24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाली नीलामी में रिकी पोंटिंग बतौर पंजाब किंग्स कोच, लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच और डेनियल विटोरी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के रूप में मौजूद रहेंगे। रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पर्थ टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
रिकी पोंटिंग ने शेड्यूल को लेकर कहा, ''ये मेरे और 'जेएल' (जस्टिन लैंगर) के लिए सबसे खराब स्थिति है। हम पिछले कुछ महीनों से सोच रहे थे कि शायद टेस्ट मैच और नीलामी में गैप होगा। इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर से दबाव हट जाएगा, नीलामी में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए मुझे हमेशा लगा कि इन दोनों के बीच में गैप होगा क्योंकि ये सभी के लिए अच्छा होता। लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये तारीखें क्यों चुनी हैं - हो सकता है इसका खेल से कुछ लेना-देना हो। दरअसल नीलामी खेल खत्म होने के तुरंत बाद शुरू होती है। इसलिए इसका प्रसारण से कुछ लेना-देना हो सकता है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।