Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIND vs AUS Australia captain Pat Cummins urges new opener Nathan McSweeney not to try and emulate David Warner

नाथन को डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं...डेब्यू करने वाले मैकस्वीनी को कमिंस की सलाह

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने उतरने वाले नाथन मैकस्वीनी को सलाह दी है कि वह डेविड वॉर्नर की तरह ना खेलें, क्योंकि वह उनका खेल नहीं है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:19 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखायें। 25 वर्ष के मैकस्वीनी ने टीम में वॉर्नर की जगह ली है और वह भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिये पारी की शुरूआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''डेवी (वॉर्नर) की जगह लेना बहुत मुश्किल है। नाथन को चाहिये कि वह अपना नैसर्गिक खेल दिखाये। डेविड की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उसका खेल नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ''मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरूआत की उम्मीद है। दोनों क्वींसलैंड के लिये साथ में खेल चुके हैं। उस्मान गेंदबाजों को लंबे स्पैल फेंकने के लिये मजबूर करता है और नाथन भी उसी तरह का बल्लेबाज है।'' भारत ए के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस पर तरजीह देकर टीम में चुना गया। वह घरेलू क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए क्या काम करता है यह मैं जानता हूं और मैं महसूस करता हूं कि मैं काम करने में सक्षम हूं। मैं अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं, ऐसा मुझे लगता है। उम्मीद है कि मैं शुक्रवार को भी ऐसा कर पाऊंगा।’’

ये भी पढ़ें:मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे यशस्वी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘यह (टीम में शामिल किए जाने पर आलोचना) बहुत तेजी से हुआ। आप बिग बैश में खेल रहे हैं लेकिन निश्चित रूप से अपने देश के लिए खेलने के बारे में अधिक चर्चा होती है जैसा कि होना भी चाहिए। यह वही है जो आप बचपन से करना चाहते थे।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें