Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIf you drop catches it will cost you captain Mohammad Rizwan on Pakistan loss to Australia in 2nd t20i

मोहम्मद रिजवान ने फील्डर्स पर फोड़ा हार का ठीकरा, हारिस राउफ की तारीफों के बांधे पुल

  • मोहम्मद रिजवान ने दूसरे टी20 मैच में मिली हार के लिए फील्डर्स को दोषी ठहराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 09:43 PM
share Share

ऑस्टेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को पाकिस्तान को 13 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस हार के लिए फील्डर्स को दोषी ठहराया है। मैच के बाद रिजवान ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोरा, जिससे जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, ''गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन आप महत्वपूर्ण कैच छोड़ेंगे, तो इससे आप गेम हार जाएंगे। हम सभी जानते हैं कि पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। कैच महत्वपूर्ण थे।" ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में राउफ के प्रदर्शन को देखते हुए रिजवान ने कहा, "हारिस को ऑस्ट्रेलिया की गति और उछाल पसंद है।"

उन्होंने कहा, "तीसरे मैच में बदलाव के बारे में निश्चित नहीं हूं। हम देखेंगे कि स्थिति क्या मांग करती है।" पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका। कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) दोहरे आंकड़े को पार टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे। वनडे सीरीज में 1-2 से हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।

ये भी पढ़ें:जीत के बाद कोच ने कहा- मोहम्मद शमी भारतीय टीम में जल्द वापसी करेंगे

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मैथ्यू शॉर्ट (17 गेंद में 32) और जैक फ्रेजर मैकगुर्क (आठ गेंद में 20) ने 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलायी। ऑस्ट्रेलिया का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है। तेज गेंदबाज हारिस राउफ (22 रन पर चार विकेट) और अब्बास अफरीदी (17 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की वापसी करवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें