Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Injured Ishan Kishan reached NCA Benguluru shared motivational Message

क्या यह आसान होगा, नहीं… चोटिल ईशान किशन की इंस्टास्टोरी हो गई वायरल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच से बाहर बैठना पड़ा है। चोटिल ईशान किशन बेंगलुरु में स्थिति नैशनल क्रिकेट एकैडमी पहुंच गए हैं। ईशान किशन ग्रोइन इंजरी के चलते दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on

ईशान किशन के लिए पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं। ईशान किशन को पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा, इसके बाद टीम में वापसी के लिए उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट को सहारा बनाना तय किया। हाल ही में ईशान किशन ने बूची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से मैच खेले थे, आज से दलीप ट्रॉफी 2024-25 का पहला राउंड शुरू हुआ है, जहां उन्हें इंडिया डी की ओर से खेलना था, हालांकि ग्रोइन इंजरी के चलते वह पहले मैच से बाहर हो गए हैं और संजू सैमसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। ईशान किशन इसके बाद बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) पहुंच गए हैं। जहां से उन्होंने एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए ईशान ने एक मोटिवेशनल कोट शेयर किया है।

एनसीए की दीवार पर एक जगह लिखा है, ‘क्या यह आसान होगा, नहीं। क्या यह इसके लायक होगा, बिल्कुल’ (Will it be easy, No, worth it? Absolutely.) ईशान किशन ने इस दीवार का एक छोटा सा वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। ईशान किशन की बात करें तो वह भारत की ओर से दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ईशान किशन के खाते में तीनों फॉर्मेट में क्रम से 78, 933, 796 रन दर्ज हैं। वनडे इंटरनेशनल में तो ईशान किशन एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

ऐसी खबरें आई थीं कि ईशान किशन को बीसीसीआई ने अनुशासन तोड़ने के चक्कर में कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था। डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई ने रुख काफी कड़ा कर लिया है। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को साफ निर्देश दिए हैं कि अगर वह इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हालांकि बीसीसीआई की ओर से कुछ छूट मिली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें