Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs SLW T20 World Cup 2024 The priority will be points over net run rate feels Smriti Mandhana

IND vs SL: नेट रन रेट हमारी प्रॉयरिटी नहीं बल्कि… स्मृति मंधाना की बात से कितना सहमत हैं आप?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार से टीम इंडिया दबाव में आ गई, लेकिन उप-कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि नेट रन रेट से बड़ी प्रॉयरिटी इस समय जीत है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 10:42 AM
share Share

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होना है। भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, क्योंकि एक और हार के साथ ही उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो सकते हैं। वहीं श्रीलंका को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो वह भी इस मैच में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना चाहेगी। भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने माना कि नेट रन रेट जरूरी है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उससे ज्यादा जरूरी मैच में जीत दर्ज करना है। भारत को अपने पहले ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा गिर गया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन यह जीत इतनी बड़ी नहीं थी कि भारत का नेट रन रेट नेगेटिव से पॉजिटिव में आ सके। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भी नेट रन रेट को लेकर काफी ज्यादा बहस चल रही है, वहीं मंधाना का सोचना थोड़ा अलग है।

नेट रन रेट को लेकर मचे घमासान को लेकर जब मंधाना से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नेट रन रेट हमारे दिमाग में था, लेकिन यूएई में कंडीशन्स काफी मुश्किल हैं, यहां तेजी से रन बनाना काफी मुश्किल है। पहली प्रॉयरिटी टीम के लिए मैच जीतना है और फिर नेट रन रेट के बारे में सोचना। पिछले मैच में मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कई डॉट बॉल खेलनी पड़ी, जो मेरे लिए काफी ज्यादा इरिटेटिंग था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम मैदान पर यह सोचकर नहीं उतर सकते हैं कि जो भी विरोधी टीम होगी हम उसके खिलाफ अटैक करेंगे। कंडीशन्स और आउटफील्ड यहां बहुत अलग हैं। नेट रन रेट के बारे में सोचने से ज्यादा हमारी प्रॉयरिटी जीत है। अभी ग्रुप सिचुएशन ट्रिकी जरूर है, लेकिन अभी टूर्नामेंट शुरू ही हुआ है। हम अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं, हम फिलहाल एक बार में एक मैच के बारे में ही सोच रहे हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें