Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs SLW Radha Yadav Takes Stunning running catch like Travis Head Womens T20 World Cup 2024 Viral Video

INDW vs SLW: क्या कमाल दौड़ीं राधा यादव, लपका ट्रेविस हेड जैसा हैरतअंगेज कैच; वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह

  • Radha Yadav Catch Viral Video: राधा यादव ने इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबले में एक हैरतअंगेज कैच लपका। वह कमाल दौड़ीं। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 11:39 PM
share Share

भारतीय टीम ने बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका को 82 रनों से शिकस्त दी। भारत की शानदार जीत के साथ-साथ राधा यादव के एक कैच की खूब चर्चा हो रही है। राधा ने कमाल की दौड़ लगाई और ट्रेविस हेड जैसा हैरतअंगेज कैच लपका। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। राधा इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थीं। हालांकि, भारतीय स्पिनर ने गजब की फील्डिंग कर सबका दिल जीत लिया।

173 रनों के लक्ष्य के पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर झटका लगा। रेणुका सिंह ने विशमी गुणरत्ने (0) को अपने जाल में फंसाया। गुणरत्ने ने आगे बढ़कर शॉट खेला और गेंद हवा में उठ गई। सब्स्टीट्यूट फील्डर राधा प्वाइंट से पीछे मुड़ीं और गेंद पर नजरें गड़ाने के बाद तेज दौड़ लगाई। एक समय को लगा का कि शायद गेंद आगे निकले जाएगी और कैच कंप्लीट नहीं हो पाए। हालांकि, राधा ने गिरते-गिरते बेहतरीन कैच लपक लिया।

राधा के कैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में राधा और हेड के कैच हैं, जो काफी हद तक एक जैसे ही हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हेड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हैरतअगेंज कैच पकड़ा था। रोहित ने भी उठाकर शॉट खेला था मगर हेड ने उनकी पारी का अंत कर दिया। रोहित ने 47 रन बनाए थे। भारत को फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि राधा ने श्रीलंका मैच में दो कैच लिए। उन्होंने गुणरत्ने के अलावा इनोशी प्रियदर्शनी (1) का कैच पकड़ा। प्रियदर्शनी को 15वें ओवर में आशा शोभना पवेलियन की राह दिखाई। भारत के लिए शोभना और अरुंधति रेड्डी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। रेणुका ने दो शिकार किए। 24 वर्षीय राधा मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक मैच में भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें