Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs NZW Smriti Mandhana Breaks Mithali Raj Record For most hundreds by Indian Woman Cricketer

INDW vs NZW: स्मृति मंधाना ने 8वां वनडे शतक जड़कर किया बड़ा कारनामा, मिताली राज का दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे वनडे में ऐतिहासिक शतक जड़ा। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज का दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 गेंदों में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। यह 28 वर्षीय मंधाना के वनडे करियर का आठवां शतक है। उन्होंने एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया है।

मंधाना ने तोड़ा मिताली का रिकॉर्ड

मंधाना ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज का एक दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 88 मैचों में यह कमाल किया। वहीं, मिताली ने 232 वनडे मैचों में 7 सेंचुरी लगाई थीं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 135 वनडे मैचों में छह शतक मारे हैं।

मंधाना ने की दो अहम साझेदारी

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में 6 विकेट से धूल चटाकर 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत को 233 रनों का टारगेट मिला था लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा (12) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में पिछले दो मैचों में प्लॉप रहीं मंधाना ने मोर्चा संभाला। उन्होंने दो अहम साझेदारियों कीं। मंधाना ने यस्तिका भाटिया (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 और हरमनप्रीत (नाबाद 59) के संग 117 रन जोड़े।

मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

मंधाना को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, ''सीरीज जीतकर बहुत खुश हूं। जैसा कि मैंने पहले गेम में कहा था, इस टीम के लिए डेढ़ महीने बहुत मुश्किल रहे हैं। पहले दो गेम मेरे हिसाब से नहीं गए थे। मैं आज रन बनाकर बेहद खुश हूं। आप हर दिन एक ही तरह से बल्लेबाजी नहीं करते हैं। आप कुछ दिन सर्वश्रेष्ठ स्थिति में होते हैं और कुछ दिन नहीं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें