INDW vs NZW 3rd ODI: मंधाना-हरमन ने आखिरी मैच में मचाया धमाल, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से जीती वनडे सीरीज
- हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक और हरमनप्रीत ने अर्धशतक ठोका।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत ने मंगलवार को तीसरे और निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 233 रनों टारगेट दिया, जिसे भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतकीय और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत ने सीरीज का पहला मैच 59 और न्यूजीलैंड ने दूसरा मुकाबला 76 रनों से जीता था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें हन्ना रोवे ने चौथे ओवर में गेज को कैच कराया। इसके बाद, स्मृति मंधाना ने यास्तिका भाटिया के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशिप की। सोफी डिवाइन ने यास्तिका को 21वें ओवर में कॉट एंड बोल्ड किया। उनके बल्ले से 49 गेंदों में 35 रन निकले, जिसमें 4 चौके शामिल हैं।
मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की दमादार पार्टनरशिप की। हन्ना ने 40वें ओवर में मंधाना को बोल्ड किया। उन्होंने 122 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत 100 रन की पारी खेली। यह मंंधाना के वनडे करियर की आठवीं सेंचुरी है। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत 63 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 6 चौके मारे। हरमन ने विजयी चौका लगाया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले, भारत ने जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम को 49.5 ओवर में 232 रनों पर ढेर किया।न्यूजीलैंड ने धीमी शुरुआत की। शुरुआती 5 ओवर में कीवी टीम ने कोई विकेट तो नहीं गंवाया लेकिन रन सिर्फ 14 ही बनाए। न्यूजीलैंड को पहला झटका सातवें ओवर में लगा। सूजी बेट्स 4 रन बनाने के बाद रनआउट हो गईं। भारत को दूसरी सफलता साइमा ठाकोर ने दिलाई। उन्होंने आठवें ओवर के पहली गेंद पर लॉरेन डाउन (1) को यास्तिका भाटिया के हाथों लपकवाया। प्रिया मिश्रा ने 11वें ओवर में कप्तान सोफी डिवाइन को बोल्ड किया। उन्होंने 11 गेंदों में 9 रन बनाए।
जॉर्जिया प्लिमर ने 67 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके लगाए। प्रिया ने 19वें ओवर में प्लिमर को आउट किया। मैडी ग्रीन 25वें ओवर में रन आउट हुईं। उनके बल्ले से 15 रन निकले। इसाबेला गेज (49 गेंदों में 25) ने ब्रुक हॉलिडे के संग छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। दीप्ति ने 39वें ओवर में गेज को कॉट एंड बोल्ड किया। हॉलिडे की पारी का अंत 46वें ओवर में दीप्ति ने किया। उन्होंने 96 गेंदों मे 9 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 86 रन जुटाए। हन्ना रोवे ने 11, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास ने दो-द1 रन बनाए। ली ताहुहु 14 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।