Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs IREW Smriti Mandhana handed over the Trophy to Sayali Satghare After India clean sweep Ireland in ODI Series

VIDEO: कप्तान स्मृति मंधाना ने भी फॉलो किया धोनी-रोहित का ट्रेंड, आखिर किसे थमाई विनिंग ट्रॉफी?

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। सीरीज में स्मृति मंधाना ने भारत की कमान संभाली। उन्होंने ट्रॉफी लेने के बाद धोनी-रोहित का ट्रेंड फॉलो किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत ने तीसरे मैच में ना सिर्फ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया बल्कि सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। भारत ने आखिरी वनडे में राजकोट के मैदान पर 435/5 का स्कोर बनाया और 304 रनों से विजयी परचम फहराया। सीरीज में स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत की कप्तानी की। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को सीरीज में आराम दिया गया था। आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद मंधाना ने भी एमस धोनी रोहित शर्मा का ट्रेंड फॉलो किया।

दरअसल, धोनी बतौर कप्तान कोई ट्रॉफी जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों को थमाते थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी यह परंपरा बरकरार रखी। अब मंधाना ने भी ऐसा ही किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मंधाना ने विनिंग ट्रॉफी लेने के बाद युवा ऑलराउंडर सायाली सतघरे को ट्रॉफी थमाई। यह सायाली की डेब्यू सीरीज थी। ट्रॉफी हाथ में आने के बाद सायाली का जश्न देखने लायक था। मंधाना द्वारा ट्रॉफी थमाने के वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''युवा प्लेयर को ट्रॉफी देना शानदार है।'' एक ने कहा, ''कप्तान स्मृति मंधाना का ट्रॉफी सौंपना और फिर खिलाड़ियों का जश्न अनमोल था।''

ये भी पढ़ें:भारत ने 435 रन बनाकर पलट दिया इतिहास, प्रतिका रावल का धांसू कारनामा

तीसरे वनडे की बात करें तो मंधाना और ओपनर प्रतिका रावल ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ने शतकीय पारियां खेलीं। मंधाना ने 80 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों के दम पर 135 रन बनाए। उन्होंने 70 गेंद में शतक कंप्लीट किया। वह सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने प्रतिका के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन जुटाए। उनके बल्ले से 20 चौके और एक छक्का निकला। वहीं, विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 31.4 ओवरों में सिर्फ 131 रन पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें