Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indians who ended test career in Border Gavaskar Trophy will Rohit Sharma also do the same

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खत्म हुआ धोनी, कुंबले, सहवाग का करियर, क्या अब है रोहित-विराट की बारी?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। चार सीनियर खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है और टेस्ट करियर खत्म भी हो सकता है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 01:25 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स रहे हैं, जिनका टेस्ट करियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान या इसके पूरा होते ही खत्म हुआ है। इसमें अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस लिस्ट में कुछ और बड़े नाम शामिल हो जाएंगे क्या? न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप झेलना पड़ा और इसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, सीनियर ऑलराउंडर्स आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पर तलवार लटक रही है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इन चारों में से किन्हीं दो का टेस्ट करियर खत्म भी हो सकता है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को धो डाला था, तब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बलि का बकरा बनाया गया था, लेकिन यहां एक बात जो ध्यान देने वाली है, वह यह है कि रोहित और विराट ने भी अपनी बैटिंग से कुछ खास कमाल किया नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों के बल्ले में धार नजर नहीं आई, वहीं अश्विन की गेंदबाजी रैंक टर्नर विकेट पर भी औसत दर्जे की नजर आई। रविंद्र जडेजा भी सीरीज के पहले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

चलिए नजर डालते हैं कि किन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान या इसके साथ ही खत्म हुआ-

अनिल कुंबले

कुंबले भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 619 विकेट चटकाए हैं। कुंबले ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली में खेला था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में होम टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कुंबले के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था।

सौरव गांगुली

2008 में इसी टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में गांगुली ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। गांगुली और कुंबले को काफी शानदार विदाई भी मिली थी। उस समय टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे, जिन्होंने नागपुर टेस्ट में गांगुली को कुछ ओवर में कप्तानी करने का भी मौका दिया था। भारत ने नागपुर टेस्ट 172 रनों से जीता था।

वीवीएस लक्ष्मण

2012 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब किसी ने सोचा नहीं था कि यह वीवीएस लक्ष्मण की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीती थी। एडिलेड में भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच 298 रनों से हारी थी। इसके बाद लक्ष्मण की फिर कभी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो पाई और बाद में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।

वीरेंद्र सहवाग

2013 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी, तब भारत ने सीरीज 4-0 से जीती थी। हैदराबाद में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई और बाद में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।

राहुल द्रविड़

2012 एडिलेड टेस्ट राहुल द्रविड़ के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था। टीम इंडिया की 0-4 की हार के बाद द्रविड़ भी बलि का बकरा बने थे और टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिए गए थे।

एमएस धोनी

2014 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एमएस धोनी बतौर टेस्ट कप्तान गए थे, ऑस्ट्रेलिया ने वह सीरीज 2-0 से जीती थी। सीरीज के पहले टेस्ट में धोनी नहीं खेल पाए थे और विराट कोहली ने कप्तानी की थी। जिसमें भारत 48 रनों से हारा था, इसके बाद भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट चार विकेट से गंवाया था। मेलबर्न टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था और एमएस धोनी ने सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें