Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian fan kicked out of Adelaide Oval After showing sandpaper in India vs Australia 2nd Test Match

भारतीय फैन ने ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर रगड़ा 'सैंडपेपर', एडिलेड में गरमाया माहौल; वीडियो हो रहा वायरल

  • एक भारतीय फैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दौरान सैंडपेपर दिखाया। फैन को फौरन स्टेडियम से बाहर कर दिया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 12:05 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में सैंडपेपर कांड ऐसा धब्बा है, जो कभी नहीं मिटेगा। स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर इस कांड की चपेट में आए थे। एक भारतीय फैन ने अब ऑस्ट्रेलिया के उसी पुराने जख्म को कुरेद डाला है। फैन ने एडिलेड ओवल में खेले गए इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान सैंडपेपर दिखाया, जिसके बाद माहौल गरमा गया। भारतीय फैन के ऐसा करने पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शक चिढ़ गए। सुरक्षा अधिकारियों ने फौरन भारतीय फैन को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

'भारतीय फैन से खतरा नहीं था'

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय फैन के हाथ में पीले रंग का सैंडपेपर है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दर्शक चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दर्शकों ने भारतीय फैन को निकालने का इशारा किया। वायरल वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ''सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ही स्टेडियम में सैंडपेपर लाने की इजाजत है।'' दूसरे ने कमेंट किया, ''हमारे भारतीय फैंस बाकी सभी से अलग हैं। उनका अपना अनूठा अंदाज है।'' अन्य ने कहा, ''फैन को स्टेडियम से बाहर नहीं निकालना चाहिए था उससे कोई खतरा नहीं था। उसने तो बस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक काले अध्याय की याद दिलाई।''

आखिर क्या है सैंडपेपर कांड?

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बैनक्रॉफ्ट 24 मार्च 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़े हुए नजर आए थे। उन्होंने मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग की थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ और उपकप्तान वॉर्नर थे। मैदान पर की गई बेईमानी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दुनियाभर में आलोचना हुई। स्मिथ और वॉर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलती कबूल की थी और कांड में शामिल तीनों खिलाड़ियों को बैन झेलना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल जबकि बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में 295 रनों से विजयी परचम फहराया और एडिलेड में 10 विकेट से हार का सामना किया। बीजीटी की तीसरा टेस्ट शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें