Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Blind Cricket Team not Get government clearance For Blind T20 World Cup 2024 in Pakistan amid CT Controversy

चैंपियंस ट्रॉफी कंट्रोवर्सी के बीच भारत ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, BT20 WC में नहीं खेलेंगे इंडियन क्रिकेटर

  • भारत ने दृष्टिबाधित टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हटने का फैसला किया है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 04:35 PM
share Share

भारत और पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तनातनी चल रही है। भारत ने सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार दिया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान को एक बार फिर ठेंगा दिखाया है। भारत ने अब दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने की मंजूरी नहीं दी। भारत ने दृष्टिबाधित टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हटने का फैसला किया है, जिसका आयोजन 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान में होना है। पाकिस्तान पहली बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले तीन बार का चैंपियन है।

खेल मंत्रालय ने हाल ही में दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की मंजूरी दी थी लेकिन विदेश मंत्रालय ने हरी झंडी नहीं दिखाई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (आईबीसीए) के महासचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी और टूर्नामेंट से हटने के लिए कहा। यादव ने यह भी खुलासा किया कि अभी तक सरकार से आधिकारिक अस्वीकृति पत्र नहीं मिला है और उन्हें मौखिक रूप से बताया गया है कि पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं है।

यादव ने कहा कि हम पिछले 25 दिनों से पाकिस्तान जाने के लिए सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे। अब हम और इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। जब मैंने विदेश मंत्रालय (MEA) से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि हमें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। हमें बताया कि मंजूरी नहीं मिलने का आधिकारिक पत्र दिया जाएगा। हालांकि, हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला। लेकिन विदेश मंत्रालय के साथ हमारी बातचीत के आधार पर हमने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है। हम ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें- हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहिए...पूरी चैंपियंस ट्रॉफी की जिद पकड़कर बैठा पाकिस्तान, PCB चीफ ने भारत से की ये गुजारिश

भारत के हटने के बाद दृष्टिबाधित वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और श्रीलंका की टीम भाग लेंगी। पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम हिस्सा ले या नहीं, टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। भारतीय टीम भाग ले या नहीं इससे आयोजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य टीमों ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें पाकिस्तान में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें