Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Women vs New Zealand Women 2nd ODI Match Live Cricket Score and Ind vs NZ WODI Match Hindi Commentary Updates

India vs NZ WODI Highlights: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 76 रनों से हराया, सीरीज में हासिल की बराबरी

  • India vs New Zealand WODI Highlights: न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे वनडे मैच में भारत को 76 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

India vs New Zealand WODI Highlights: न्यूजीलैंड ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 76 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 50 ओवर में 259 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 5 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। स्मृति मंधाना बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। जेस कर ने शेफाली वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ली ताहुहू ने अपने तीसरे ओवर में यास्तिका को आउट किया। जेमिमा रोड्रिग्स 28 गेंद में 17 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद में 24 रन बनाए। तेजल और दीप्ति ने 15-15 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी दो और साइमा 29 रन बनाकर आउट हुईं। राधा यादव 64 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुईं।

NZw 259/9 (50)

INDW 183/10

India vs New Zealand Women's ODI Highlights:

न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत जॉर्जिया प्लिमर और सूजी बेट्स ने की। भारतीय गेंदबाजों को पहले पावरप्ले में कोई मदद पिच से नहीं मिली। भारत को पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर का इंतजार करना पड़ा। दीप्ति शर्मा ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर को राधा यादव के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 50 गेंदों में 41 रन बनाए। हालांकि, दूसरे विकेट के लिए भारत को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। लॉरेन डाउन 3 रन बनाकर रन आउट हो गईं। राधा यादव ने कप्तान सूजी बेट्स को 58 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस तरह भारत को तीसरा सफलता मिली और इससे रनों पर लगा लगी।

ब्रुक हालिडे को प्रिया मिश्रा ने चलता किया। उनको पहला विकेट मिला। राधा यादव ने हालिडे का कैच पकड़ा। हालिडे ने 15 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए। इस तरह भारत को चौथा विकेट मिला। सोफी डिवाइन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। राधा यादव ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने मैडी ग्रीन को 42 रन के निजी स्कोर पर अरुणधति रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। अगली सफलता दीप्ति शर्मा ने भारत को दिलाई। उन्होंने 11 रन पर ईशाबेला गेज को चलता किया। राधा यादव ने ही भारत को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने कप्तान सोफी डिवाइन को 79 रनों के निजी स्कोर पर जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर उन्होंने ली ताहुहू को दीप्ति शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर 8वां विकेट निकाला। साईमा ठाकोर ने नौवीं सफलता भारत को दिलाई। उन्होंने ईडन कार्सन को 1 रन पर बोल्ड किया। राधा यादव ने भारत के लिए 4 विकेट निकाले। सोफी डिवाइन ने 79 रनों की दमदार पारी कीवी टीम के लिए खेली।

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा

न्यूजीलैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हालिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास

बता दें कि इस सीरीज से पहले दोनों टीमों की भिड़ंत आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग फेज के मैच में हुई थी। उस मैच में कीवी टीम ने भारत को बुरी तरह से हराया था। उस झटके से टीम इंडिया उबर नहीं पाई थी और सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी। वहीं, बाद में न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला खिताब टी20 वर्ल्ड कप का जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें