Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India W vs New Zealand W 1st ODI Live updates IND W vs NZ W Shafali Verma

IND W vs NZ W: टी20 वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड ने भारत के सामने घुटने टेके, मंधाना की टीम ने 59 रनों से धूल चटाई

भारत ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को पहले वनडे मैच में 59 रनों से करारी शिकस्त दी। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज करके भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 08:29 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 59 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 227 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवर में 168 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने तीन विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था लेकिन वनडे फॉर्मेट में पहले ही मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई है।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा। सूजी बेट्स एक रन बनाकर आउट हुईं। जार्जिया 25 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटी। सोफी डिवाइन रन आउट हुईं। लॉरेन ने 56 गेंद में 26 रन बनाए। हालिडे ने 54 गेंद में 39 रन बनाए। गेज 32 गेंद में 32 रन बनाकर रन आउट हुईं। जेस केर ने तीन रन बनाए।

बैटिंग फ्रेंडली पिच पर भारत ने 91 रनों तक चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद जेमिमा रॉड्रिगेज और डेब्यूटेंट तेजल हसबनीस ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। कीवी गेंदबाजी ईडेन कार्सन ने दो विकेट चटकाए हैं। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाईं और क्रम से 37 और 33 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं कप्तान स्मृति मंधाना महज पांच रन बनाकर जबकि दयालन हेमलता ने तीन ही रन बनाए।

India Women vs New Zealand Women Highlights

08:20 PM: भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 59 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

08:05 PM: न्यूजीलैंड ने 39 ओवर में सात विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 66 गेंद में 66 रन चाहिए।

07:46 PM: न्यूजीलैंड को 31वें ओवर में सातवां झटका लगा है। जेस केर तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं।

07:27 PM:साइमा ठोकर ने अपने छठे ओवर में न्यूजीलैंड को डबल झटके दिए। उन्होंने हालिडे को आउट किया और उनकी चौथी गेंद पर इसाबेला गेज रन आउट हुईं।

07:06 PM: न्यूजीलैंड के लिए ब्रूक हैलीडे और मैडी ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन जोड़ दिए हैं।

06:42 PM: न्यूजीलैंड ने 79 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। लॉरेन डाउन 56 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुईं।

06:20 PM: न्यूजीलैंड ने 79 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया है। लॉरेन डाउन 56 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुईं।

06:20 PM: कप्तान सोफी डिवाइन दो के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं हैं। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

05:30 PM: दीप्ति शर्मा ने 10वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन।

05:30 PM: न्यूजीलैंड की टीम 228 रनों के टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। 5 ओवर के बाद स्कोर 19 रन है। कीवी टीम ने इस दौरान 1 विकेट भी खोया है।

04:50 PM: भारतीय पारी 227 रनों पर सिमट चुकी है। तेजल ने 42 तो दीप्ति ने 41 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जेमीमा रोड्रिग्स ने 35 रनों की पारी खेल भारत की लाज बचाई।

03:42 PM: 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन हो गया है, तेजल हसब्निस के साथ दीप्ति क्रीज पर मौजूद है।

03:10 PM: 22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने चार विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। डेब्यू मैच खेल रहीं तेजल ने 20 रन बनाए हैं, जबकि जेमिमा ने 23 रन बना लिए हैं।

02:40 PM: ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद एमेलिया केर ने यास्तिका भाटिया को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। यास्तिका अच्छे टच में नजर आ रही थीं लेकिन 37 रन बनाकर ईडेन कार्सन को कैच थमाकर आउट हो गईं।

02:38 PM: ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है। भारत ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। यास्तिका भाटिया 37 जबकि जेमिमा रॉड्रिगेज 8 रन बनाकर खेल रही हैं। भारत ने पहले 15 ओवर में 6 से ज्यादा के रनरेट से रन बनाए हैं।

02:20 PM: भारत को तीसरा झटका हेमलता के रूप में लगा, ईडेन कार्सन ने हेमलता को आउट किया। भारत ने 10.5 ओवर में 71 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया। हेमलता तीन रन बनाकर आउट हुईं।

02:10 PM: भारत को शेफाली वर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। शेफाली 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर ईडेन कार्सन का शिकार बनीं। भारत ने 6.3 ओवर में 49 रनों पर यह विकेट गंवाया।

01:40 PM: भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है। कप्तान मंधाना पांच रन बनाकर जेस केर का शिकार बनीं। भारत को 12 रनों पर पहला झटका लगा।

12:40 PM: भारतीय प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, जेमिमाह रॉड्रेगेज, दीप्ति शर्मा, तेजल हसबनीस, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, साइमा ठाकुर, रेणुका ठाकुर सिंह।

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, लॉरेन डाउन, जेस केर, मोली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन।

12:35 PM: भारत की ओर से तेजल हसबनीस और साइमा ठाकुर डेब्यू कर रही हैं।

12:35 PM: बीसीसीआई ने कहा कि हरमनप्रीत कौर को निगल है और इसलिए उन्हें पहले वनडे मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह मंधाना टीम की अगुवाई कर रही हैं।

12:30 PM: हरनमप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की अगुवाई कर रही हैं और टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें