Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Sri Lanka Final Live Streaming Womens Tri Nation Series IND vs SL Live Telecast When Where and How To Watch

IND vs SL LIVE Streaming: ट्राई सीरीज के फाइनल में होगी भारत-श्रीलंका की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

India vs Sri Lanka Final Live Streaming- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया रविवार, 11 मई को कोलंबो में होने वाले ट्रॉई सीरीज के फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
IND vs SL LIVE Streaming: ट्राई सीरीज के फाइनल में होगी भारत-श्रीलंका की भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

India vs Sri Lanka Final Live Streaming- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया रविवार, 11 मई को कोलंबो में होने वाले ट्रॉई सीरीज के फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम इंडिया की नजरें मेजबानों को धूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी। भारत और श्रीलंका की लीग स्टेज में दो बार भिड़ंत हुई थी, एक बार टीम इंडिया को जीत मिली थी, वहीं एक बार हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल की यह जंग आसान नहीं होने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। श्रीलंका दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपना अभियान चार मैचों में एक सफलता के साथ तीसरे और आखिरी पायदान पर खत्म किया। आईए जानते हैं अब IND vs SL फाइनल का लुत्फ कैसे उठा सकते हैं-

ये भी पढ़ें:गिल-पंत या राहुल नहीं...कुंबले बोले इंग्लैंड दौरे पर इसे बनाओ कप्तान

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final कब खेला जाएगा?

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final रविवार, 11 मई को खेला जाएगा।

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final कहां खेला जाएगा?

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final कितने बजे शुरू होंगे?

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें:सहवाग ने बताई रोहित के रिटायरमेंट के पीछे की थ्योरी, बोले- सिलेक्टर्स ने उनको...

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final कैसे देखें लाइव?

IND vs SL वुमेंस ट्राई सीरीज Final की लाइव स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर उपलब्ध होगी। टीवी पर इन मैचों का लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है।

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय।

श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, हर्षिता समाराविक्रमा, मनुडी नानायककारा, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सेववंडी, नीलाक्षिका सिल्वा, देवमी विहंगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें