Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Prime Minister XI Live Telecast Warm up Match IND vs AUS PM XI Live Streaming When Where and How To Watch Live

India vs Prime Minister XI Live Telecast: जियो सिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs AUS वॉर्म अप मैच लाइव

  • India vs Prime Minister XI Live Telecast: इंडिया वर्सेस प्राइम मिनिस्टर XI वॉर्मअप मैच 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 06:05 AM
share Share
Follow Us on

India vs Prime Minister XI Live Telecast: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह डे-नाइट टेस्ट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया कल यानी 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के साथ दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी। जैसा की नाम से साफ है, यह एक वॉर्म अप मैच है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों को बैटिंग और बॉलिंग करने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्राइम मिनिस्टर XI के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की अगुवाई जैक एडवर्ड्स करेंगे और टीम में स्कॉट बोलैंड जैसे तेंज गेंदबाज भी होंगे। वहीं भारतीय टीम को लीड रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे, हिटमैन निजी कारणों के चलते पहला मैच नहीं खेले थे। आइए इंडिया वर्सेस प्राइम मिनिस्टर XI मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस प्राइम मिनिस्टर XI वॉर्मअप मैच कब खेला जाएगा?

India vs Prime Minister XI वॉर्मअप मैच 30 नवंबर (शनिवार) और 1 दिसंबर (रविवार) को खेला जाएगा।

IND vs PM XI Warm-up Match कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस प्राइम मिनिस्टर XI वॉर्मअप मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।

India vs Prime Minister XI वॉर्मअप मैच किस समय शुरू होगा?

IND vs PM XI Warm-up Match भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।

इंडिया वर्सेस प्राइम मिनिस्टर XI वॉर्मअप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

India vs Prime Minister XI वॉर्मअप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का भारतीय फैंस लुत्फ डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। वहीं टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नटवर्क्स पर होगा। इसके अलावा मैच से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।

प्राइम मिनिस्टर XI टीम: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओ'कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जड़ेजा, अभिमन्यु ईश्वरन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें