Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Pakistan Test Series in Australia or UK if you cant play in your own backyards says michael vaughan

India vs Pakistan टेस्ट सीरीज की हो शुरुआत, क्योंकि… इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट की बहाली होनी चाहिए। फैंस इसे पसंद करेंगे और ये सफल होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में तकरार जारी है। आईसीसी के पाले में गेंद है कि वह क्या फैसला लेती है। फरवरी-मार्च में ये टूर्नामेंट खेला जाना है। भारतीय टीम पाकिस्तान जाने वाला नहीं है। ऐसे में पीसीबी और आईसीसी क्या विकल्प चुनते हैं ये देखने वाली बात होगी। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा सजेशन इंडिया वर्सेस पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर दिया। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाए, लेकिन वह इससे भी ज्यादा ये चाहते हैं कि दोनों के बीच टेस्ट क्रिकेट खेली जाएगी, फिर चाहे इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करे या इंग्लैंड।

क्लब पेरियार फायर यूट्यूब चैनल पर माइकल वॉन ने कहा, "मेरा मतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता है, लेकिन आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हुई थी, इसलिए हमने बहुत पहले बात की थी और फिर वे अपने घर में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। इसलिए हर कोई पाकिस्तान का दौरा करना चाहेगा, लेकिन भारत ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि वे वहां नहीं खेलेंगे, ऐसा लग रहा है कि वे दुबई में खेलेंगे, इसलिए पाकिस्तान के लिए यह बहुत अच्छा है कि उन्हें इसकी जरूरत थी और मुझे लगता है कि विश्व खेल को एक प्रतिस्पर्धी पाकिस्तानी टीम की जरूरत है।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और ICC के पास हैं ये 4 विकल्प, या तो...

उन्होंने आगे कहा, "अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो मुझे लगता है कि अब यह रिश्ता बिल्कुल भी अच्छा नहीं होने वाला। यह लंबे समय से अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे खराब होने वाला है और संभवतः हम लंबे समय तक भारत को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए नहीं देख पाएंगे और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट के लिए देखना पसंद करूंगा, वह है भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज। अगर आप अपने मैदानों पर नहीं खेल सकते हैं तो इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में करें, हम इसका आयोजन यूके (इंग्लैंड) में कर सकते हैं। दुनिया भर में भारत और पाकिस्तान के इतने सारे समर्थक हैं कि आप जहां भी खेलेंगे, यह सीरीज बहुत सफल होगी। इसलिए यह दुखद है कि भारत पाकिस्तान नहीं जा पाएगा और मुझे लगता है कि इसका खेल पर असर पड़ेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें