Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs nz ind batting Virat kohli set to break multiple records against new zealand

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का बल्ला चला तो टूटेंगे कई रिकॉर्ड, दिग्गजों का छोड़ देंगे पीछे

  • भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का बल्ला चला तो टूटेंगे कई रिकॉर्ड, दिग्गजों का छोड़ देंगे पीछे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच पॉइंट टेबल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जो टीम भी ये मैच जीतेगी, वो ग्रुप ए में टेबल टॉपर बनेगी। भारत और न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दमदार शतक लगाया था और फॉर्म में वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली के बल्ले से खूब रन निकलते हैं। पिछली बार जब वह कीवी टीम के खिलाफ खेले थे तो शतक लगाया था।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 6 शतक लगाए हैं। उनके अलावा रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग ने भी इतने शतक जड़े हैं। कोहली के पास इन दोनों दिग्गजों से आगे निकलने का मौका है। अगर वह रविवार को दुबई में शतक लगा देते हैं तो कीवी टीम के खिलाफ 7वां वनडे शतक लगा देंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने PSL के शेड्यूल का किया ऐलान, IPL 2025 के साथ टकराया कार्यक्रम

अगर विराट कोहली शतक लगाते हैं तो वनडे में ये उनका 52वां शतक होगा। इसके साथ ही लग खेल के एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकार्ड को तोड़ देंगे। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक ठोके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन के नाम 701 रन है अगर वह 51 रन बना लेते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें