Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand Test Series Kiwi Captain Tom Latham wants to play with attacking approach in India

IND vs NZ: भारत रवाना होने से पहले टॉम लाथम ने भरी हुंकार, बताई वो स्ट्रैटजी, जिससे भारत को हराएंगे

न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टॉम लाथम का मानना है कि उनकी टीम भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान डिफेंसिव नहीं अटैकिंग अप्रोच के साथ उतरेगी और तभी कोई टीम भारत को भारत में हरा सकती है।

Namita Shukla Fri, 11 Oct 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया है। केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ी फिर टिम साउदी टेस्ट कप्तान बने और अब टॉम लाथम को टीम की कमान सौंपी गई है। फुल टाइम कैप्टन के तौर पर टॉम लाथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड को पहली टेस्ट सीरीज भारत में खेलनी है। होम ग्राउंड पर टीम इंडिया जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम का यह असाइनमेंट बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। भारत रवाना होने से पहले लाथम ने बताया कि भारत के खिलाफ उनकी क्या स्ट्रैटजी होगी।

लाथम को भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैच की सीरीज से पहले टिम साउदी की जगह न्यूजीलैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया। लाथम ने शुक्रवार को टीम के भारत रवाना होने से पहले कहा, ‘भारत का दौरा करना हमेशा एक्साइटिंग और चैलेंजिंग होता है। उम्मीद है कि हम वहां कुछ हद तक खुलकर और निर्भीक होकर खेलेंगे और उन पर हावी रहने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे पास जीत का अच्छा मौका होगा।’

‘भारत को हराने का यही एक तरीका है’

भारत ने जहां अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती हैं वहीं न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में लगातार चार सीरीज हारने के बाद यहां आ रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत में अभी तक केवल दो टेस्ट मैच जीते हैं। इनमें से उसने आखिरी जीत 1988 में हासिल की थी। लाथम ने कहा, ‘हमने देखा है कि भारत में पहले भी जिन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने आक्रामक खेल दिखाकर ऐसा किया। खासकर बैटिंग में डिफेंसिव की जगह अटैकिंग क्रिकेट खेलना अहम होगा।’

‘कीवी बैटर्स के पास अपनी स्ट्रैटजी है’

उन्होंने कहा, ‘हमें वहां पहुंचने के बाद तय करना होगा कि हमें किस तरह की क्रिकेट खेलनी है लेकिन हमारे खिलाड़ियों के पास चुनौती पेश करने के लिए अपनी स्ट्रैटजी है और उम्मीद है कि वे उस पर अच्छी तरह से अमल करेंगे।’ न्यूजीलैंड को हाल में श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज लाथम ने कहा कि इस सीरीज में उनके लिए कुछ पॉजिटिव पहलू भी रहे। उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका में हमने सच में कुछ अच्छा प्रदर्शन भी किया। भले ही रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हमने कुछ अच्छी चीजें की। बल्लेबाजी में एक पारी को छोड़कर हमने बाकी पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया।’

‘साउदी करेंगे फॉर्म में वापसी’

साउदी पिछले कुछ समय से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन लाथम ने उनका पूरा समर्थन किया। लाथम ने कहा, ‘हमने जब पिछली बार भारत का दौरा किया था तो उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट मैच में सात विकेट लिए थे। हमें पूरा भरोसा है कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे। वह पिछले कई सालों से हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और यही वजह है कि वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु, दूसरा मैच पुणे और तीसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें